Luck Line: भाग्य रेखा या शनि रेखा का हथेली पर होना शुभ होता है. ऐसे व्यक्ति पर शनि देव हमेशा कृपा करते हैं.
भाग्य रेखा हथेली के बीच में आए और बृहस्पति के क्षेत्र तक जाए तो व्यक्ति जीवन में खूब सफलता पाता है.
बृहस्पति के क्षेत्र तक जाती भाग्य रेखा व्यक्ति को बड़ा पद दिलाता है और उसका खूब मान-सम्मान भी होता है.
भाग्य रेखा चंद्र क्षेत्र से शुरू होकर और बृहस्पति क्षेत्र को जाती हो तो व्यक्ति विपरीत लिंग वाले के मदद से बड़ी सफलता पाता है.
भाग्य रेखा चंद्र क्षेत्र से शुरू हो और बृहस्पति क्षेत्र तक जा रही हो और ऐसी भाग्य रेखा स्पष्ट और गहरी हो तभी इसके असरदार होने की संभावना है.
भाग्य रेखा अगर सूर्य पर्वत तक जाती हो तो ऐसे लोग बड़े कारोबारी बनकर नाम कमाते हैं.
भाग्य रेखा अगर सूर्य पर्वत तक जा रही है तो ऐसे लोग बड़े कलाकार भी बनते हैं.
भाग्य रेखा बुध क्षेत्र तक जा रही है तो कारोबार के जरिए व्यक्ति अथाह धन और सम्मान अर्जित करता है.
भाग्य रेखा बुध क्षेत्र तक जा रही है तो ऐसे व्यक्ति अपने व्यापार को देश-विदेश में फैलाने में सफल रहते हैं.
भाग्य रेखा अपने स्वाभाविक जगह से शुरू होकर सीधे जाए, फिर घूमकर मंगल क्षेत्र की ओर निकले तो व्यक्ति नेतृत्व क्षमता से भरा होता है और एक बड़ा लीडर होता है.
भाग्य रेखा अपने स्वाभाविक जगह से शुरू होकर सीधे जाए, फिर घूमकर मंगल क्षेत्र की ओर निकले तो व्यक्ति साहसी होता ह और बड़े पद पर सम्मान पाता है.