हथेली में भाग्‍य रेखा कब शुभ और कब अशुभ होती है?

Luck Line: भाग्‍य रेखा या शनि रेखा का हथेली पर होना शुभ होता है. ऐसे व्यक्ति पर शनि देव हमेशा कृपा करते हैं.

Padma Shree Shubham
Sep 08, 2023

जीवन में खूब सफलता

भाग्य रेखा हथेली के बीच में आए और बृहस्पति के क्षेत्र तक जाए तो व्यक्ति जीवन में खूब सफलता पाता है.

बड़ा पद

बृहस्पति के क्षेत्र तक जाती भाग्य रेखा व्यक्ति को बड़ा पद दिलाता है और उसका खूब मान-सम्‍मान भी होता है.

बड़ी सफलता

भाग्य रेखा चंद्र क्षेत्र से शुरू होकर और बृहस्पति क्षेत्र को जाती हो तो व्यक्ति विपरीत लिंग वाले के मदद से बड़ी सफलता पाता है.

भाग्‍य रेखा स्‍पष्‍ट और गहरी

भाग्य रेखा चंद्र क्षेत्र से शुरू हो और बृहस्पति क्षेत्र तक जा रही हो और ऐसी भाग्‍य रेखा स्‍पष्‍ट और गहरी हो तभी इसके असरदार होने की संभावना है.

कारोबारी

भाग्य रेखा अगर सूर्य पर्वत तक जाती हो तो ऐसे लोग बड़े कारोबारी बनकर नाम कमाते हैं.

कलाकार

भाग्य रेखा अगर सूर्य पर्वत तक जा रही है तो ऐसे लोग बड़े कलाकार भी बनते हैं.

अथाह धन

भाग्‍य रेखा बुध क्षेत्र तक जा रही है तो कारोबार के जरिए व्‍यक्ति अथाह धन और सम्मान अर्जित करता है.

देश-विदेश में व्‍यापार

भाग्‍य रेखा बुध क्षेत्र तक जा रही है तो ऐसे व्यक्ति अपने व्‍यापार को देश-विदेश में फैलाने में सफल रहते हैं.

नेतृत्‍व क्षमता

भाग्य रेखा अपने स्वाभाविक जगह से शुरू होकर सीधे जाए, फिर घूमकर मंगल क्षेत्र की ओर निकले तो व्यक्ति नेतृत्‍व क्षमता से भरा होता है और एक बड़ा लीडर होता है.

साहसी व्यक्ति

भाग्य रेखा अपने स्वाभाविक जगह से शुरू होकर सीधे जाए, फिर घूमकर मंगल क्षेत्र की ओर निकले तो व्यक्ति साहसी होता ह और बड़े पद पर सम्मान पाता है.

VIEW ALL

Read Next Story