अंबेडकर उद्यान गोमती नगर में स्थित एक प्रसिद्ध पार्क है. गुलाबी पत्थर से बना यह पार्क 107 एकड़ क्षेत्र में फैला है. रात में यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है.
यह लखनऊ का ऐतिहासिक धरोहर स्थल है. इसे भूल भुलैया भी कहा जाता है. इसका निर्माण अवध के नवाब अशिफुद्दौला ने करवाया था.
लखनऊ का चिड़ियाघर देश के सबसे पुराने चिड़ियाघरों में से एक है. 72 एकड़ के क्षेत्र में फैले इस चिड़िया को देखने हर साल करीब दस लाख टूरिस्ट आते हैं.
छोटा इमामबाड़ा को बनाने में 54 साल का समय लगा था. यह एक भव्य स्मारक है. इसे इमामबाड़ा हुसैनाबाद मुबारक के नाम से भी जाना जाता है.
जामा मस्जिद लखनऊ की सबसे बड़ी मस्जिद है. इसकी छत के अंदरुनी हिस्से में खूबसूरत चित्रकारी देखते ही बनती है.
लखनऊ का अमीनाबाद बाजार दुनियाभर में फेमस है. यहां दूर-दूर से लोग शॉपिंग करने आते हैं.
लखनऊ में युवाओं के लिए घूमने की सबसे मनपसंद जगह गोमती रिवर फ्रंट है. यहां की हरियाली का मनमोह लेगी.
हजरतगंज मार्केट लखनऊ के परिव्रतन चौक इलाके में स्थित है. इसे लखनऊ का दिल कहा जाता है.
पिकनिक मनाने के लिए कुकरैल पार्क सबसे बेस्ट जगह है. यह पार्क मगरमच्छ और घड़ियाल के लिए फेमस है.
दिवंगत राजनीतिज्ञ जनेश्वर मिश्र की याद में बना यह पार्क एशिया का सबसे सुंदर उद्यान माना जाता है. वहीं, लखनऊ का घंटाघर भारत का सबसे ऊंचा घंटाघर है.