गोमती नगर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट पर खर्च हो रहा है 350 करोड़ रुपये.
मशहूर आर्किटेक्ट सीपी कुकरेजा ने स्टेशन का डिजाइन तैयार किया है.
नया स्टेशन 2380 वर्ग मीटर एरिया में फैला होगा. इसमें फूड कोर्ट, रिटायरिंग रूम और वेटिंग लाउज होगा.
गोमती नगर स्टेशन के नार्थ टर्मिनल में तीन मंजिला और साउथ टर्मिनल में दो मंजिला इमारत होगी.
आगमन और निकासी का अलग स्थान होगा. ग्राउंड फ्लोर से आगमन और फर्स्ट फ्लोर से निकासी.
नए रेलवे स्टेशन में 13 एस्क्लेटर और 14 लिफ्ट होंगी. साथ ही सेंट्रलाइज्ड एसी शॉपिंग कांप्लेक्स होगा.
सड़क पर ट्रैफिक का असर न पड़े इसलिए 460 मीटर का एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा.
गोमती नगर रेलवे स्टेशन पूरी तरह साल 2024 में तैयार हो जाएगा. नार्थ टर्मिनल बनकर तैयार हो गया है.
यूपी के 55 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास हो रहा अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत