शुभ काम नहीं

पितृपक्ष हमारे पूर्वजों के कर्ज को चुकाने का समय होता है. पितृपक्ष के दौरान पूर्वज अपने वंश से मिलने आते हैं. इस दौरान कोई भी शुभ या नए काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए.

Zee News Desk
Sep 29, 2023

शुद्धता का ख्‍याल

श्राद्ध का भोजन पूरी शुद्धता से बनाना चाहिए. भोजन बनाने से पहले किचन और गैस को अच्‍छी तरह से साफ कर लेना चाहिए.

इन चीजों की मनाही

साथ ही भोजन में प्‍याज और लहसुन का इस्‍तेमाल बिल्‍कुल भी ना करें.

ब्राहम्‍ण भोजन

श्राद्ध का भोजन ब्राहम्‍ण को हमेशा सूर्य चढ़ने के बाद ही करवाना चाहिए.

भोजन ग्रहण कराएं

माना जाता है कि सूर्य की किरणों से ही हमारे पितर भोजन को ग्रहण करते हैं.

इसका रखें ध्‍यान

ऐसे में सूर्य का प्रभाव जिता अधिक होगा, पितरों को भोजन उतने अच्‍छे से मिल जाएगा.

मौन रहें

बिना ब्राहम्‍ण को भोजन कराएं खुद भोजन ना करें. साथ ही भोजन के वक्‍त मौन रहें.

प्रसाद समझें

श्राद्ध का भोजन प्रसाद के रूप में ग्रहण कर लेना चाहिए. इसमें कोई कमी नहीं निकालनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story