पुण्यतिथि विशेष: मदन मोहन मालवीय के जीवन से जुड़ी 10 बड़ी बातें

Subodh Anand Gargya
Nov 11, 2024

पुण्यतिथि

मदन मोहन मालवीय की 12 नवंबर को पुण्यतिथि होती है. वे एक भारतीय विद्वान, शिक्षा सुधारक और राजनेता थे.

तीन बार कांग्रेस के अध्यक्ष रहे

देश को आजाद कराने में उनको योगदान था. वे तीन बार कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. उन्होंने हिंदू महासभा की स्थापना भी की.

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की. यह एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय है.

पत्रकारिता

वे इंडियन ओपिनियन के संपादक रहे. उन्होंने अभ्युदय, मर्यादा , सनातन धर्म, द लीडर की शुरुआत की. उनके प्रयासों के चलते हिंदुस्तान दैनिक शुरू हुआ.

'मालवीय'

मदन मोहन मालवीय का परिवार मालवा से संबंध रखता था, इसलिए उन्हें 'मालवीय'कहा जाता था.

"महामना"

महात्मा गांधी ने उन्हें "महामना" की उपाधि प्रदान की.

स्वतंत्रता सेनानियों की वकालत

चौरी-चौरा मामले में स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी वकालत से बरी करवाया.

स्काउट्स

मालवीय भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के संस्थापकों में से एक थे.

संन्यास की परंपरा

उन्होंने जीवन भर संन्यास की परंपरा का पालन किया.

VIEW ALL

Read Next Story