महाभारत में इस पराक्रमी योद्धा ने पांडवों का सबसे ज्यादा खून बहाया

महाभारत

महाभारत के योद्धा अश्वथामा के बारे में कई तरह की कहानियां प्रचलित है. महाभारत महाकाव्य में इसके बारें में उल्लेख मिलता है.

अश्वथामा

महाभारत के महारथीयों में से एक नाम अश्वथामा का भी है. जिसको लेकर लोगों का मानना है कि ये अभी जिंदा है.

कई ऐसे सवाल

कई लोगों का मानना है कि अश्वथामा आज भी जंगलों में भटक रहा है. अश्वत्थामा से जुड़े कई ऐसे सवाल और भम्र हैं जिनका जवाब आज तक नहीं मिल पाया है.

जिंदा हैं अश्वत्थामा?

लेकिन क्या आप जानते है कि आखिर महाभारत के युद्ध में ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से आज भी जिंदा हैं अश्वत्थामा?

श्राप

महाभारत युद्ध के बाद श्रीकृष्ण ने अश्वथामा को श्राप दिया था. जिस वजह से आज भी अश्वथामा जिंदा है.

बदला

गुरू द्रोण के पुत्र अश्वथामा ने कौरवों की तरफ से महाभारत में भाग लिया था. जब अश्वथामा को पता चला कि उनके पिता की मृत्यु छल से की गई है तो अश्वथामा ने पांडवो से बदला लेने की ठान ली

पांडव पुत्रों की हत्या

बदले की आग में जल रहे अश्वथामा ने पांडव पुत्रों की हत्या कर दी. जिससे नाराज होकर भगवान कृष्ण ने अश्वथामा को 3000 वर्ष तक निर्जन स्थान पर भटकने का श्राप दिया.

अश्वत्थामा

कहते हैं कि इस श्राप की वजह से ही अश्वत्थामा कलयुग में भी भटक रहा है और उसके शरीर रक्त की दुर्गंध आती रहती है.

जंगलों से आवाज

किसी ने उसे देखा नहीं है लेकिन कई लोगों का कहना है जंगलों से किसी की आवाज सुनाई देती है.

डिस्क्लेमर

यहां दी गई सभी जानकारी केवल धार्मिक और समाजिक मान्यताओं पर आधारित है Zee UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story