रक्षाबंधन

देश भर में धूम-धाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. इस दिन हर बहन अपने भाई की सलामती और लंबी उम्र के लिए उसकी कलाई पर राखी बांधेगी.

Zee News Desk
Aug 29, 2023

मुंह मीठा

रक्षाबंधन के मौके पर हर किसी के घर में बाजार से तमाम तरीके की मिठाई आती है.

क्यों न घर ही बनाएं मिठाई

रक्षाबंधन के दिन भाई को मिठाईयां खिलाकर रिश्तों की मिठास को बढ़ाने के लिए क्यों न घर पर ही मिठाई जाए. आइये जानते हैं घर पर आसानी से मिठाई तैयार करने का नुस्खा

बादाम,सीताफल की मिठाई

कद्दू या सीताफल बादाम की बढ़िया मिठाई आप बड़ी ही आसानी से घर पर ही बना सकते हैं.

कैसे बनाएं मिठाई

सीताफल बादाम की बर्फी बनाने के लिए कद्दू को पहले धोकर साफ छील लें और इसके बीज निकलकर अलग कर लें. अब कद्दू को कस लें और कढ़ाई में थोड़ा घी डालकर कसे हुए कद्दू को मध्यम आंच पर भून लें.

चीनी मिलाएं

कद्दू को अच्छे से भूनने के बाद उसमें चीनी डालकर पका लें. चीनी डालने के बाद कद्दू में बहुत सारे पानी निकलेगा. कद्दू के पानी को सूखने तक अच्छे से पका लें और ध्यान रखें की सीताफल कड़ाही के तले में न चिपके.

मावा मिलाएं

पानी अच्छे से सूख जाने के बाद. उसमें घी, मावा और बादाम को डालकर मिक्स करे लें. इसके बाद इसमें इलायची पाउडर डालें और देख लें कि ये चिपचिपी हो रही है की नहीं.

ऐसे करें शिफ्ट

जब यह हलवा चिपचिपा हो जाये, तो एक ट्रे में घी लगा लें और इसके बाद सीताफल बादाम से बने हलवे को उसमें शिफ्ट कर लें.

हो गई तैयार

घी वाली ट्रे में हलवे को शिफ्ट कर लें. कुछ देर बाद बर्फी को मनचाहे आकार में काट लें और ऊपर से आप इसे कटे हुए बादाम से भी गार्निश करें

VIEW ALL

Read Next Story