यह मायावती के बचपन की फोटो है. वह अपने माता-पिता और भाई बहन के साथ हैं. (दाएं से तीसरे नंबर पर)
15 जनवरी 1956 को मायावती दिल्ली की सुचिता कृपलानी हॉस्पिटल में पैदा हुई.
वर्ष 1995 में मायावती पहली बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं. इसके पश्चात वे दोबारा वर्ष 1997 में मुख्यमंत्री बनीं.
पहली बार बिजनौर सीट से जीतने के बाद ही मायावती लोकसभा पहुंची थीं. वे वर्ष 1995 में राज्यसभा सदस्य भी रहीं.
वर्ष 1977 में दलित नेता कांशीराम से मिलने के बाद उन्होंने अध्यापन कार्य छोड़ राजनीति में आने का निश्चय कर लिया था. उनके रिश्ते सभी से अच्छे थे.
मायावती एक आत्म-निर्भर महिला हैं. उनके व्यक्तित्व में आत्म-विश्वास और दृढ़ता कूट-कूट कर भरी है.
जब 1984 में कांशीराम द्वारा बहुजन समाज पार्टी(बीएसपी) का गठन किया गया. उस समय मुजफ्फरनगर जिले की कैराना लोकसभा सीट से मायावती को चुनाव लड़ाया गया.
अविवाहित होने के बावजूद आज वह सफल राजनेत्री के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं.