एयरपोर्ट जैसा भव्य बनेगा मेरठ रेलवे स्टेशन, AC होटल-रेस्तरां के साथ हजारों गाड़ियों की पार्किंग होगी

Rahul Mishra
Aug 12, 2024

एयरपोर्ट

मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन अगले कुछ सालों में एयरपोर्ट जैसा नजर आएगा. यहां आने वाले यात्रियों को भी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

सिटी स्टेशन

मेरठ रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है. जल्द ही इसका काम भी शुरू हो जाएगा. इस स्टेशन पर आकर यात्रियों को हवाई अड्डे वाली फीलिंग आएंगी. ये सब सुविधाओं के लिए 252 करोड़ रुपये खर्च किए जाएगे.

जनता को समर्पित

डीआरएम दिल्ली मंडल सुखविंदर सिंह ने 2027 में सिटी स्टेशन एयरपोर्ट के लुक व सुविधाओं के साथ जनता को समर्पित करने का भरोसा दिलाया है.

35 हजार यात्री

सिटी स्टेशन का कुल एरिया 52 एकड़ का है. इस सिटी स्टेशन पर रोजाना लगभग 35 हजार यात्रियों की आमद होती है.

2047 तक बढ़ेगी संख्या

वर्ष 2047 तक यह संख्या 66,900 होने की संभावना है. इसलिए उनके आने जाने के लिए चौड़े रास्ते बनाए जाएंगे.

पिक एंड ड्राप एरिया

एक ओर से वाहन आएंगे, दूसरी ओर से जाएंगे. पिक एंड ड्राप एरिया, पार्किंग एरिया बड़ा किया जाएगा.

VIP ड्रॉप ऑफ

150 थ्रीव्हीलर, 100 कारे, व बसों को खड़े होने की व्यवस्था होगी. सुरक्षा के मद्देनजर सभी वाहनों की एंट्री से पूर्व स्क्रीनिंग होगी और VIP ड्रॉप आफ भी बनेगा.

टिकट विंडो

स्टेशन के पीछे एक रोड और सेकेंड एंट्री, प्लेटफार्म, टिकट विंडो बनाएंगे. वहां भी पार्किंग होगी, ताकि रोहटा रोड की ओर से यात्री स्टेशन वहीं से आ जा सकें.

फूड कोर्ट

स्टेशन पर एक रास्ते से यात्री एंट्री करेंगे और दूसरे से जाएंगे, ताकि आपस में टकरा न सकें. स्टेशन पर कोंकोर्स फूड कोर्ट बनेगा, पेड लाउंज होंगे. सभी AC होंगे. वेटिंग ऐरिया बहुत बड़ा बनेगा, जिसमें 500 यात्री बैठ सकें.

VIEW ALL

Read Next Story