उत्तराखंड में बसेंगी 10 हाईटेक सिटी, कुमाऊं और गढ़वाल दोनों को मिलेंगे नए खूबसूरत शहर

Rahul Mishra
Aug 13, 2024

10 नए शहर

उत्तराखंड के 10 शहरों के विकास के लिए तैयारियां तेज हो गई है. 4 नए शहर गढ़वाल और 6 नए शहर कुमाऊं में बनने की योजना पर काम जारी है.

यूआईआईडीबी

नए शहरों के निर्माण का जिम्मा उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड को सौंपा गया है. जिसकी प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई है.

बढ़ती आबादी

पिछले साल सरकार ने प्रदेश में बढ़ती आबादी को देखते हुए 22 नए शहर बसाने की योजना बनाई थी. इस योजना के तहत 12 शहर गढ़वाल में और 10 शहर कुमाऊं में बसाए जाने थे.

आवास विभाग ने काम किया शुरू

आवास विभाग ने इस दिशा में काम शुरू किया, लेकिन अब तक 10 शहरों के लिए ही भूमि की पहचान पूरी हो पाई है.

अमेरिकन कंपनी मैकेंजी

सरकार ने अमेरिकन कंपनी मैकेंजी को इन शहरों का सर्वेक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी है. मैकेंजी ने बताया कि इन शहरों का विकास कार्य आगे बढ़ाया जाएगा.

जिम्मेदारी

इस दौरान यह भी तय हो गया है कि इन शहरों के निर्माण की जिम्मेदारी UIIDB को सौंपी जाएगी.

बोर्ड का गठन

सरकार ने हाल ही में इस बोर्ड का गठन किया और अब बोर्ड ने 10 शहरों के विकास की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है.

स्थानों का चयन

नए शहरों का निर्माण छरबा सहसपुर, आर्केडिया , डोईवाला, गौचर, रामनगर, पिथौरागढ़, हल्द्वानी गौलापार, पराग फार्म किच्छा, रुद्रपुर और काशीपुर में होगा.

फिल्म सिटी

फिल्म सिटी और कन्वेंशन सेंटर के लिए भी जमीन चिह्नित कर ली है.

57 एकड़ जमीन

देहरादून से धनोल्टी मार्ग पर फिल्म सिटी के लिए 107 एकड़ जमीन और कन्वेंशन सेंटर के लिए लालतप्पड़ के पास 57 एकड़ जमीन का चयन किया गया

VIEW ALL

Read Next Story