सीक्रेट सांता बनकर क्रिसमस पर बांटे शानदार गिफ्ट, बच्चे चहक जाएंगे

Padma Shree Shubham
Dec 23, 2024

खिलौनों का शौक

बच्‍चों को खिलौनों का शौक होता है तो आप बेटी को गुड़िया या बेटों को मोटरबाइक जैसे खिलौने गिफ्ट कर सकते हैं.

टोरी बुक

बच्‍चों को कहानी सुनना या पढ़ना बेहद पसंद होता है तो आप अपने बच्चे को नई कहानी की किताब यानी स्टोरी बुक गिफ्ट कर सकते हैं.

वॉटर बॉटल

गर्मी हो या सर्दी, पानी की बोतल बच्चों को गिफ्ट करना एक सही ऑप्शन है. सेहत और खुशियां दोनों एक साथ आप बच्चों को गिफ्ट कर सकते हैं.

कलर्स

वॉटरकलर्स, क्रेयॉन्स, स्केच पेन या फिर ऑयल पेंट्स और पेंसिल कलर्स जैसी चीजें बच्चों को बेहद पसंद आती है. बच्चे की सोच में क्रिएटिव करने के लिए गिफ्ट अच्छा रहेगा.

चॉकलेट बॉक्स

क्रिसमस पर स्वीट डिश के तौर पर चॉक्लेट दे सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि इन ढेर सारे चॉकलेट को खाने का एक सही रूटीन भी साथ के साथ तय कर दें.

सर्दियों के कपड़े

अगर आपको अपनी बिटिया को गिफ्च देना है तो सर्दियों केकपड़े जैसे कि जैकेट, ब्लेजर, स्वेटशर्ट या पुलओवर या स्वेटर गिफ्ट कर सकते हैं. ये काम के गिफ्ट है.

सॉफ्ट टॉयज

बच्चों को सॉफ्ट टॉयज बहुत अच्‍छा लगता है. बच्चो को टेडी बीयर या बनी दे सकते हैं.

इन डोर गेमस

सर्दियों के मौसम में बोर्ड गेम्स खेलना बच्चों को अच्छा लगेगा. बोर्ड गेम जैसे लूडो, पैटर्न गेम बच्चों को गिफ्ट कर सकते हैं.

किफायती दाम

ये सभी गिफ्ट आपको किफायती दाम में मिल जाएंगे, बच्चे इन गिफ्ट को पाकर खुश हो जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story