बच्चों को खिलौनों का शौक होता है तो आप बेटी को गुड़िया या बेटों को मोटरबाइक जैसे खिलौने गिफ्ट कर सकते हैं.
बच्चों को कहानी सुनना या पढ़ना बेहद पसंद होता है तो आप अपने बच्चे को नई कहानी की किताब यानी स्टोरी बुक गिफ्ट कर सकते हैं.
गर्मी हो या सर्दी, पानी की बोतल बच्चों को गिफ्ट करना एक सही ऑप्शन है. सेहत और खुशियां दोनों एक साथ आप बच्चों को गिफ्ट कर सकते हैं.
वॉटरकलर्स, क्रेयॉन्स, स्केच पेन या फिर ऑयल पेंट्स और पेंसिल कलर्स जैसी चीजें बच्चों को बेहद पसंद आती है. बच्चे की सोच में क्रिएटिव करने के लिए गिफ्ट अच्छा रहेगा.
क्रिसमस पर स्वीट डिश के तौर पर चॉक्लेट दे सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि इन ढेर सारे चॉकलेट को खाने का एक सही रूटीन भी साथ के साथ तय कर दें.
अगर आपको अपनी बिटिया को गिफ्च देना है तो सर्दियों केकपड़े जैसे कि जैकेट, ब्लेजर, स्वेटशर्ट या पुलओवर या स्वेटर गिफ्ट कर सकते हैं. ये काम के गिफ्ट है.
बच्चों को सॉफ्ट टॉयज बहुत अच्छा लगता है. बच्चो को टेडी बीयर या बनी दे सकते हैं.
सर्दियों के मौसम में बोर्ड गेम्स खेलना बच्चों को अच्छा लगेगा. बोर्ड गेम जैसे लूडो, पैटर्न गेम बच्चों को गिफ्ट कर सकते हैं.
ये सभी गिफ्ट आपको किफायती दाम में मिल जाएंगे, बच्चे इन गिफ्ट को पाकर खुश हो जाएंगे.