घोड़े की नाल का छल्ला पहने या नहीं, प्रेमानंद महाराज जी ने भक्तों को क्या दी राय

Padma Shree Shubham
Dec 18, 2024

घोड़े की नाल पहने या नहीं

प्रेमानंद महाराज जी ने एक वीडियो में भक्त के पूछने पर बताया कि घोड़े की नाल पहने या नहीं.

भक्त ने पूछा

दरअसल प्रेमानंद महाराज जी से एक भक्त ने पूछा कि शनि की दुष्प्रभावों को कम करने के लिए घोड़े की नाल पहनने से क्या असल में शनिदेव की कृपा बनी रहती हैं.

सबसे ज्यादा सुख घोड़े को

प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि घोड़े की नाल पहनने से अगर खुशियां आएं तो सबसे ज्यादा सुख तो घोड़े को मिल रहा होता.

मेहनत

उन्होंने कहां कि घोड़ा अपने पैरों में सैकड़ों किलोमीटर की दूरी इस नाल को लगाकर तय करता है. खूब दौड़ रहा है, मेहनत करता है.

मेहनत, दर्द

ऐसे में अगर घोड़े की नाल को पहनें तो घोड़े की इतनी मेहनत, दर्द उस नाल में होगा कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.

शुभ फल

सोचिए कि घोड़ा खुद भोग रहा है उस दुख से आप खुद को कैसे बचा पाएंगे. ऐसा कैसे हो सकता है. उस घोड़े की नाल से शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है.

समस्या

प्रेमानंद महाराज जी ने समझाया कि लोग इसका दांत, घोड़े की नाल जैसे कई चीजें अपना लेते हैं, इससे समस्या तो वैसे ही बनेगी रहेगी.

खुशियां

प्रभु का नाम जपने से ही आपको खुशियां मिल सकती हैं. ऐसे में बेकार के आडंबरों से बचकर जप करो

डिसक्लेमर

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story