प्रेमानंद महाराज जी ने एक वीडियो में भक्त के पूछने पर बताया कि घोड़े की नाल पहने या नहीं.
दरअसल प्रेमानंद महाराज जी से एक भक्त ने पूछा कि शनि की दुष्प्रभावों को कम करने के लिए घोड़े की नाल पहनने से क्या असल में शनिदेव की कृपा बनी रहती हैं.
प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि घोड़े की नाल पहनने से अगर खुशियां आएं तो सबसे ज्यादा सुख तो घोड़े को मिल रहा होता.
उन्होंने कहां कि घोड़ा अपने पैरों में सैकड़ों किलोमीटर की दूरी इस नाल को लगाकर तय करता है. खूब दौड़ रहा है, मेहनत करता है.
ऐसे में अगर घोड़े की नाल को पहनें तो घोड़े की इतनी मेहनत, दर्द उस नाल में होगा कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.
सोचिए कि घोड़ा खुद भोग रहा है उस दुख से आप खुद को कैसे बचा पाएंगे. ऐसा कैसे हो सकता है. उस घोड़े की नाल से शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है.
प्रेमानंद महाराज जी ने समझाया कि लोग इसका दांत, घोड़े की नाल जैसे कई चीजें अपना लेते हैं, इससे समस्या तो वैसे ही बनेगी रहेगी.
प्रभु का नाम जपने से ही आपको खुशियां मिल सकती हैं. ऐसे में बेकार के आडंबरों से बचकर जप करो
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.