यूपी में है एक और ताजमहल, जो नवाब की बीवी ने शौहर की याद में बनवाया

Amitesh Pandey
Apr 29, 2024

UP Mini Taz Mahal

प्‍यार की निशानी की बात आने पर सबसे पहला नाम जुबां पर आगरा के ताजमहल का आता है. आगरा का ताजमहल अधिकांश लोगों ने देखा भी होगा, लेकिन बहुत कम ही लोगों को पता है कि यूपी में एक और ताजमहल है. जो आगरा के ताजमहल से कम खूबसूरत नहीं.

मिनी ताजमहल

यूपी के बदायूं में भी आगरा के ताजमहल की तर्ज पर मिनी ताजमहल बनाया गया था.

आगरा का ताजमहल

आगरा के ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था.

शौहर की याद में

आगरा के ताजमहल की तर्ज पर बदायू के मोहल्‍ला जवाहरपुरी में नवाब इखलास खां की बेगम महबूब ने अपने शौहर की याद में मकबरे का निर्माण करवाया था.

किससे बनाया गया

आगरा का ताजमहल संगमरमर से बना है, जब कि बदायूं का यह मकबरा ककइया ईंटों से बनाया गया है.

खूबसूरत इमारतों में शुमार

बदायूं का यह मकबरा मुगलकाल की खूबसूरत इमारतों में से एक था.

यह भी नाम

इसे इखलास खां के रोजा या मकबरा के नाम से भी जाना जाता है.

लंबाई-चौड़ाई

इस मकबरे का निर्माण 1094 में कराया गया था. इसकी लंबाई 152 फीट और चौड़ाई 150 फीट है.

एक बीघे में बसा

बदायूं का यह मकबरा जमीन से 6 फीट ऊंचाई पर करीब एक बीघे में बना है.

पांच कब्र

मकबरे में पांच कब्र भी हैं, जो इसी परिवार की हैं. ऊपरी हिस्‍से में इन कब्रों के ताबीज बने हैं.

मीनार

मकबरे के चारों तरफ ताजमहल की तरह बुलंद मीनारें हैं. इनमें सीढ़‍ियां भी बनी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story