2 हजार साल पुराना ये किला यूपी की शान, बाबर से शेरशाह तक ने चलाई हुकूमत

Sumit Tiwari
Mar 27, 2024

चुनार का किला

वारणसी के आस-पास चुनार का किला घूमने के लिए सबसे आकर्षक जगह है.

गंगा नदी के किनारे

ये एतिहासिक स्थान वाराणसी से लगभग 45 किलोमीटर दूर मिर्जापुर में गंगा नदी के किनारे स्थित है.

महाराजा विक्रमादित्य

ऐसा कहा जाता है कि महाराजा विक्रमादित्य ने 56 ईसा पूर्व अपने भाई साधु भाई भरथरी के लिए इस किले का निर्माण कराया था.

बाबर

16 शताब्दी के बाद मुगल शासक बाबर ने 1529 में शासन किया, इसके बाद 1532 में शेरशाह सूरी ने किले पर अपना अधिकार जमा दिया है.

राजा चंद्रकांता

इस किले में घूमने समय आप भर्तृहरि की समाधि, सोनवा मंडप मुख्य जगह है. इन्हें नेपाल के राजा चंद्रकांता द्वारा बनावाया गया था.

चुनार स्टेशन

चुनार स्टेशन से 28 किमी दूर लखनिया झरना है और चुनार स्टेशन से 17 किमी दूर श्री परमहंस आश्रम है.

लखनिया झरना

अगर आप चुनार किला घूमने जाते हो तो यहां भी जा सकते है. लखनिया झरना प्रर्यटको के बीच काफी प्रचलित है.

राजा विक्रमादित्य

इस किले में एक कुआं भी है जिसको राजा विक्रमादित्य द्वारा बनवाया गया था. इस कुएं के भीतर कमरें भी मौजूद है.

VIEW ALL

Read Next Story