बोतल की गंध को दूर करने के लिए इन टिप्स को आजमाएं

Padma Shree Shubham
Oct 11, 2023

विनेगर

पानी की बोतल से बदबू हटाने के लिए लगभग एक ढक्कन तेज महक वाला सिरका डालें और थोड़ा पानी भी इसमें मिक्स कर लें.

बोतल चमकेगी

विनेगर और पानी के घोल को बोतल में डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर धो लें. बोतल चमकेगी और फ्रेश भी दिखेगी.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा जिद्दी दागों से लेकर दुर्गंध तक का सफाया कर देता है.

एक चम्मच बेकिंग सोडा

एक चम्मच बेकिंग सोडा पानी की बोतल में डालें और इसे पानी से भरकर रख दें, रातभर इसे आराम करने के लिए रख दें. फिर पानी से ठीक तरह धो लें.

साबुन और पानी

साबुन और पानी से भी बोतल को तुरंत साफ कर सकते हैं. यह क्लासिक टिप की तरह काम करता है.

दुर्गंध

साबुन और पानी का झागदार घोल अतिरिक्त बैक्टीरिया को हटाता है और दुर्गंध को भी दूर करता है.

नींबू के रस

नींबू के रस को प्रभावी क्लीनर के तौर पर भी इस्तेमाल में लाया जाता है.

नींबू का रस निचोड़ें

नींबू का रस निचोड़ें और थोड़ा पानी मिक्सकर बोतल के बाहरी हिस्से को साफ करें.

टी बैग डालें

बोतल से गंध को दूर करने के लिए उसमें टी बैग डालें और पानी डालकर रात भर के लिए भीगो दें. सुबह तक बोतल साफ हो जाएग.

VIEW ALL

Read Next Story