पानी की बोतल से बदबू हटाने के लिए लगभग एक ढक्कन तेज महक वाला सिरका डालें और थोड़ा पानी भी इसमें मिक्स कर लें.
विनेगर और पानी के घोल को बोतल में डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर धो लें. बोतल चमकेगी और फ्रेश भी दिखेगी.
बेकिंग सोडा जिद्दी दागों से लेकर दुर्गंध तक का सफाया कर देता है.
एक चम्मच बेकिंग सोडा पानी की बोतल में डालें और इसे पानी से भरकर रख दें, रातभर इसे आराम करने के लिए रख दें. फिर पानी से ठीक तरह धो लें.
साबुन और पानी से भी बोतल को तुरंत साफ कर सकते हैं. यह क्लासिक टिप की तरह काम करता है.
साबुन और पानी का झागदार घोल अतिरिक्त बैक्टीरिया को हटाता है और दुर्गंध को भी दूर करता है.
नींबू के रस को प्रभावी क्लीनर के तौर पर भी इस्तेमाल में लाया जाता है.
नींबू का रस निचोड़ें और थोड़ा पानी मिक्सकर बोतल के बाहरी हिस्से को साफ करें.
बोतल से गंध को दूर करने के लिए उसमें टी बैग डालें और पानी डालकर रात भर के लिए भीगो दें. सुबह तक बोतल साफ हो जाएग.