पाकिस्तान के खिलाफ सिराज पर भारी शमी के रिकॉर्ड, रोहित की गलती न पड़ जाए भारी

Oct 13, 2023

प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मो. शमी को 2023 के वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है.

मो. सिराज को तरजीब

शमी से ज्यादा तरजीब मो. सिराज को दिया जा रहा है.

पूरे फ्लो में

शमी के हालिया फार्म की अगर बात करें तो वर्ल्ड कप से पहले तक अपने पूरे फ्लो में नजर आ रहे थे.

एशिया कप

वही एशिया कप के फाइनल मुकाबले में सिराज के धारधार गेंदबाजी नें श्रीलंका के बैटिंग लाइनअप का कमर तोड़कर रख दिये थे.

35/4

पाकिस्तान के खिलाफ रिकार्ड की बात करें तो मो. शमी ने 2015 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 35/4 विकेट लेकर पाकिस्तान को मैच से बाहर कर दिया था.

12 मैच में 19 विकेट

2023 में शमी 12 मैच में 19 विकेट लिए हैं. जिसमे वह करियर का सर्वश्रेष्ट विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इसी साल लिए हैं.

शानदार फार्म

शमी के पास अनुभव और शानदार फार्म भी लेकिन सिराज की हालिया फार्म और ऑलराउंड पेस शानदार है.

टीम के लिए मुश्किल

दोनों के हालिया फार्म को देखते हुए टीम प्रबंधन असमंजस की स्थिति में किसे खिलाया जाए और किसे बेंच पर बैठाया जाए.

नबर 1 गेंदबाज

फिलहाल सिराज दुनिया के नबर 1 गेंदबाज है.

VIEW ALL

Read Next Story