मुरादाबाद की दाल चाट खा ली तो चाटते रह जाओगे उंगलियां, ऐसे होती है तैयार

Sumit Tiwari
Apr 25, 2024

चाट या स्नैक्स

आपने कई तरह की दाल खाई होगी पर क्या आपने कभी दाल को चाट या स्नैक्स के तरह खाया है.

मूंग दाल

आज हम मुरादाबाद की फेमस मूंग दाल की बात कर रहे है. इसे मुरादाबादी दाल के नाम से भी जाना जाता है.

मुगल शासक

कहा जाता है कि मुगल शासक शाहजहां के सुपुत्र प्रिंस मुराद जिन्होंने मुरादाबाद शहर की स्थापना की थी.

मलाई का स्वाद बेजोड़

आप इसका लुत्फ मक्खन में सिखे पाव, रुमाली रोटी या सादा रोटी के साथ ले सकते हैं. इस दाल को पकाते समय जो मलाई पड़ती है वो काफी जायकेदार होती है.

300 से ज्यादा ठेले

मुरादाबादी दाल के इस समय शहर में 300 से ज्यादा ठेले है, अब लोग इसे समोसे और बेसन की पापड़ी के साथ खाना भी पसंद कर रहे है.

स्वाद के पीछे का राज

स्वाद के पीछे का सारा हुनर पकाने वाले का है. दाल और पानी से सही अनुपात से ही सटीक गाढ़ापन मिलता है. तैयार दाल को पीतल की परात में पलट दिया जाता है. जिसमें इशे काफी देर तक घोंटा जाता है.

कहा मिलती है दाल

फेमस मुरादाबादी दाल की दुकानें कांठ, संभल रोड, रामलीला मैदान, परशुराम चौक, जीएमडी रोड पर दुकानें मौजूद हैं.

मिट्टी की हांडी

मुरादाबादी दाल को मिट्टी की हांडी, कुल्हड़ या कसोरे में परसा जाता है. दाल में पड़ने वाला मक्खन, भुना जीरा, अदरक, काला नमक, चाट मसाला, धनिया और ऊपर से पड़ने वाली भुनी मिर्च इसे और स्पेशल बना देती है.

खुरचन

पकते समय परात पर लगी दाल की खुरचन इसे अलग ही स्वाद देती है. कई लोग मुरादाबादी दाल की खुरचन के इतने दीवाने हैं कि वे इसके लिए अतिरिक्त पैसे भी देने को तैयार रहते हैं

VIEW ALL

Read Next Story