वाराणसी में चलेगी स्काई बस, खत्म होगा ट्रैफिक जाम

Amrish Kumar Trivedi
Oct 25, 2023

पांच शहरों की परियोजना

बुलेट ट्रेन, रैपिड रेल, वंदेभारत के साथ भारत के पांच शहरों में अगले दो साल में स्काई बस भी शामिल होगी. वाराणसी, पुणे, हैदराबाद, गुरुग्राम और गोवा में स्काई बस चलाने की तैयारी.

आसान परियोजना

स्काई बस के सिर्फ स्टेशन के लिए जमीन अधिग्रहण चाहिए. रोड के बीच डिवाइडर पर पिलर बनाकर ही रूट तैयार हो जाएगा.

ट्राम मोड में चलेगी

स्काई बस सड़क के ट्राम मोड में होगी, यानी उसके ऊपर लेकिन मेट्रो से उल्टी

गडकरी की पहल

नितिन गडकरी की वाराणसी, पुणे, हैदराबाद, गुरुग्राम और गोवा में स्काई बस चलाने की तैयारी.

स्काई बस मेट्रो से सस्ती

स्काई बस मेट्रो के मुकाबले 50 फीसदी सस्ती है. एक बोगी में 300 यात्री आ सकते हैं.

ट्रैक पिलर पर बनते

स्काई बस में ट्रैक पिलर पर बनते हैं. इसमें 3 बोगी जुड़ सकती हैं. बोगी के ऊपर पहिये होते हैं, जो हुक के जरिए पटरियों पर रहते हैं

कोच पटरियों से नीचे

स्काई बस कोच पटरियों से नीचे होते हैं. 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती. मेंटेनेंस खर्च भी कम

स्काई बस चलाना आसान

स्काई बस में एक ट्रेन को अप से डाउन लाइन पर लाने के लिए अलग से पटरी नहीं बिछानी पड़ती. पूरी पटरी शिफ्ट होकर दूसरी ओर चली जाती है

गोवा में हुआ था पहला ट्रायल

भारत में स्काई बस के सूत्रधार कोंकण रेलवे के डायरेक्टर रहे बी राजाराम थे. उन्होंने 2004 में गोवा के मडगांव में 1.6 किमी का ट्रायल ट्रैक बनाया था.

स्काई बस ट्रायल

स्काई बस ट्रायल के दौरान हादसे में इंजीनियर की मौत होने के बाद प्रोजेक्ट को रोक दिया गया था

VIEW ALL

Read Next Story