बाबा बागेश्वर हर मंगलवार को गद्दी लगाते हैं. लोग उनके पास आपनी परेशानी का समाधान पूछने आते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बागेश्वर महाराज की नेट वर्थ 19.5 करोड़ के आसपास है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बागेश्वर बाबा एक कथा के लिए 1 लाख से 1.5 लाख तक चार्ज करते हैं.
बागेश्वर धाम में आस्था रखने वाले श्रद्धालु की संख्या करोड़ों में है, बाबा जहां भी कथा करने जाते हैं वहां भक्तों का सैलाब उमड़ता है.
बागेश्वर धाम के शिष्य कई बड़े नेता हैं. बाबा के दरबार में वीआईपी मूवमेंट हमेशा देखना को मिलती है.
बागेश्वर धाम महाराज पं. धीरेंद्र शास्त्री SUV कारों के शौकीन हैं, उनके पास कई लग्जरी कार हैं.
वह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की वकालत करते हैं. वह कथा के दौरान इसका उल्लेख करते हुए नजर आते हैं.
बागेश्वर बाबा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. वह हमेशा कुछ ऐसा बोल जाते है, जो कंट्रोवर्सी में आ जाता है.
धीरेंद्र शास्त्री ने आर्थिक कारणों से भिक्षा मांगना शुरू किया था, फिर आस्था के प्रति लगाव बढ़ा और मठ जाना शुरू कर दिया.
उनका बागेश्वर धाम से पारिवारिक नाता रहा है, उनके दादा कभी मठ में गद्दी लगाते थे.
उन्हीं से प्रभावित होकर उनकी जिज्ञासा बढ़ी और वह धर्म के कार्य में लगकर प्रचार -प्रसार करने लगे.