जया किशोरी की माने तो अगर व्यक्ति अपने परिजनों को धार्मिक ग्रन्थ भेंट करें तो जब भी वह उसका पाठ करेंगे, तो इससे दोनों को पुण्य प्राप्त होगा.
जया किशोरी बताती हैं कि विकलांग लोगों की हमेशा मदद करें. एक व्हीलचेयर अस्पताल में दान करें जिससे कोई मरीज उसका इस्तेमाल करेगा जिससे आपको पुण्य मिलेगा.
जया किशोरी बताती हैं कि अगर आर्थिक रूप से आप सक्षम हैं तो आप अपने पैसों का दान भी कर सकते हैं.
जया किशोरी के मुताबिक अगर आपको धन की कमी न हो तो जरूरतमंद के लिए या उसके परिवार के लिए आप मासिक ब्याज की एफडी भी करवा सकते हैं.
एफडी करवाने से हर महीने उनकी भी आर्थिक मदद को होगी, साथ में आप पुण्य कमा पाएंगे.
मरने के बाद भी अगर आपको पुण्य कमाना है, तो आप वाटर कूलर किसी पब्लिक प्लेस पर लगवा सकते हैं.
जया किशोरी के मुताबिक किसी की प्यास बुझाना पुण्य का काम होता है.
जया किशोरी के मुताबिक आप किसी अनाथ बच्चे को अगर शिक्षित करें तो मरने के बाद भी पुण्य आप कमा सकते हैं. उसकी पीढ़ियों से भी आपको आशीर्वाद मिलेगा.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.