जया किशोरी ने बताया पुण्य कमाने के रास्ते

Padma Shree Shubham
Apr 15, 2024

धार्मिक ग्रन्थ

जया किशोरी की माने तो अगर व्यक्ति अपने परिजनों को धार्मिक ग्रन्थ भेंट करें तो जब भी वह उसका पाठ करेंगे, तो इससे दोनों को पुण्य प्राप्त होगा.

विकलांग

जया किशोरी बताती हैं कि विकलांग लोगों की हमेशा मदद करें. एक व्हीलचेयर अस्पताल में दान करें जिससे कोई मरीज उसका इस्तेमाल करेगा जिससे आपको पुण्य मिलेगा.

दान

जया किशोरी बताती हैं कि अगर आर्थिक रूप से आप सक्षम हैं तो आप अपने पैसों का दान भी कर सकते हैं.

परिवार

जया किशोरी के मुताबिक अगर आपको धन की कमी न हो तो जरूरतमंद के लिए या उसके परिवार के लिए आप मासिक ब्याज की एफडी भी करवा सकते हैं.

आर्थिक मदद

एफडी करवाने से हर महीने उनकी भी आर्थिक मदद को होगी, साथ में आप पुण्य कमा पाएंगे.

वाटर कूलर

मरने के बाद भी अगर आपको पुण्य कमाना है, तो आप वाटर कूलर किसी पब्लिक प्लेस पर लगवा सकते हैं.

प्यास बुझाना

जया किशोरी के मुताबिक किसी की प्यास बुझाना पुण्य का काम होता है.

शिक्षित

जया किशोरी के मुताबिक आप किसी अनाथ बच्चे को अगर शिक्षित करें तो मरने के बाद भी पुण्य आप कमा सकते हैं. उसकी पीढ़ियों से भी आपको आशीर्वाद मिलेगा.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story