मुख्तार अंसारी के पास 12सौ करोड़ की बेशुमार दौलत, मऊ-गाजीपुर से लखनऊ तक बंगले-लग्जरी कारों का काफिला

Shailjakant Mishra
Mar 29, 2024

हार्ट अटैक से मौत

बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई. हार्ट अटैक के बाद मुख्तार अंसारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

65 से ज्यादा केस

मुख्तार अंसारी का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. मुख्तार पर 65 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या से लेकर फिरौती तक के मामले हैं. 8 मामलों में सजा भी हो चुकी है.

5 बार रहा विधायक

मुख्तार अंसारी पांच बार (1996, 2002, 2007, 2012 और 2017 में विधायक बना. तीन विधानसभा चुनावों में मुख्तार अंसारी ने जेल में रहकर ही जीत हासिल की थी.

कितनी संपत्ति

2017 विधानसभा चुनाव में मुख्तार अंसारी ने दिए हलाफनामे में बताया था कि उसके पास करीब 21 करोड़ 88 लाख रुपये की संपत्ति है.

मुख़्तार और परिवार के पास करीब 72 लाख का सोना और 20 करोड़ की रियल एस्टेट प्रॉपर्टी है. बैंक डिपाजिट और LIC में 22 करोड़ निवेश किए.

बेनामी संपत्ति

हालांकि कई रिपोर्ट्स में मुख्तार के पास बेनामी और अवैध संपत्तियां हैं. जिस पर योगी सरकार कार्रवाई करती रही है.

काले कारोबार पर शिकंजा

साथ ही 2100 करोड़ रुपये से अधिक की आय के काले कारोबार को बंद किया जा गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्तार और उससे जुड़े लोगों की करीब 600 करोड़ की अवैध संपत्ति अटैच की जा चुकी है.

हथियार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्तार अंसारी के घर एक एनपी बोर रिवाल्वर, 2 शॉर्ट गन, 2 राइफल और एक पिस्टल है.

VIEW ALL

Read Next Story