ब्रह्मा कमल का रहस्य

ब्रह्म कमल ऐसा रहसयमई फूल है जो भगवान ब्रह्मा से जुड़ा है. इसका वैज्ञानिक नाम ससोरिया ओबिलाटा है.

Zee News Desk
Mar 15, 2024

भाग्यशाली लोग ही देखते हैं

ऐसा कहा जाता है कि केवल भाग्यशाली लोग इस फूल को खिलते हुए देख सकते हैं और जो इस फूल को खिलते देख लेता है उसे सुख और संपति मिलती है.

ब्रह्मा कमल

मान्यता अनुसार भगवान विष्णु का जन्म ब्रह्म कमल से हुआ था.ब्रह्म कमलआज भी देवभूमि के पहाड़ो पर उगता है. इस फूल को देवभूमि का स्वर्ग कहा जाता है.

एक ही बार फूल

माना जाता है कि ब्रह्म कमल के पौधे में साल में केवल एक ही बार फूल आता है. यह ब्रह्मा कमल केवल रात्रि में ही खिलता है.

खिलने में 2 घंटे

इस फूल को खिलने में 2 घंटे का समय लगता है.मानसून के महीनों के दौरान खिलता है.

महाभारत

इस ब्रह्म कमल के सुगंध का जिक्र महाभारत में भी मिलता है. ऐसा माना जाता है कि ब्रह्म कमल को द्रौपदी पाने के लिए व्याकूल हो गई थी.

1000 ब्रह्मा कमल

माना जाता है कि जब भगवान विष्णु हिमालय क्षेत्र में आए तो भोलेनाथ को 1000 ब्रह्म कमल चढ़ाए. जिनमें एक पुष्प कम हो गया था.

औषधीय गुण

माना जाता है कि इसकी पंखुड़ियों से अमृत की बूंदे टपकती है. इससे निकलने वाले पानी को पीने से थकान मिट जाती है. इससे पुरानी खांसी का भी इलाज किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story