नैनीताल का वो पहाड़, जहां से दिखता है तिब्बत की ऊंची-ऊंची चोटियों का नजारा

Naina Peak Nainital

उत्‍तराखंड में घूमने के लिए कई टूरिस्‍ट स्‍पॉट हैं. नैनीताल इन्‍हीं से एक है. अगर नैनीताल घूमने जा रहे हैं तो नैना पीक बेहतर विकल्‍प हो सकता है. यह चीना पीक के नाम से भी जाना जाता है. नैना पीक से एक तरफ हिमाचल दिखता है तो दूसरी तरफ तिब्‍बत की ऊंची-ऊंची चोटियां दिख जाती हैं.

कितनी ऊंचाई पर बसा?

नैना पीक नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी है. यह समुद्र तल से 2,611 मीटर की ऊंचाई पर है.

6 किलोमीटर दूर

यह नैनीताल शहर से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

घने जंगल भी

यहां पहुंचने के लिए आपको घने जंगल से होकर गुजरना पड़ता है.

ट्रेकिंग के लिए पसंदीदा जगह

नैना पीक सैलानियों के बीच ट्रेकिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह है.

3 किमी पैदल चढ़ाई

नैना पीक की ऊंचाई तक पहुंचने के लिए टांकी नामक जगह से 3 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई चढ़नी होती है.

नैनीताल का नजारा

कहा जाता है कि इस चोटी से पूरे नैनीताल का दीदार कर सकते हैं. यहां से पूरा शहर दिखता है.

नंदा देवी बर्ड कंजर्वेशन रिजर्व

नैना पीक, नंदा देवी बर्ड कंजर्वेशन रिजर्व के अंदर आता है. यहां बड़ी संख्या में बर्ड वॉचर भी आते हैं.

चोटी की ऊंचाई घटी

साल 1880 में आए भयानक भूस्खलन के कारण इस चोटी की ऊंचाई घट गई.

पूरी शहर दिखता है

तब से यहां से सिर्फ नैनीताल शहर और आसपास के इलाके दिखने लगे. तभी से इस चोटी का नाम नैना पीक पड़ गया.

50 रुपये का टिकट

नैना पीक ट्रैक पर वन विभाग की ओर से 50 रुपये का टिकट दिया जाता है. पहले यह फ्री था.

चाइना पीक

नैना पीक को पहले चाइना पीक के नाम से जाना जाता था. बाद में इसका नाम बदलकर नैना पीक कर दिया गया.

VIEW ALL

Read Next Story