नैनीताल की हसीन वादियों में घूमने के लिए बहुत कुछ है. यहां पहाड़ों की ऊंची चढ़ाई चढ़ने के बाद अलग-अलग सुंदर नजारे देखने को मिलते हैं. ऐसी ही नैनीताल के अयारपट्टा पहाड़ की एक ऊंची जगह है टिफिन टॉप.

May 28, 2024

टिफिन टॉप

टिफिन टॉप नैनीताल शहर से करीब 5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है यहां पहुंचने के लिए सूखाताल से रास्ता जाता है. इसे "डोरोथी की सीट" के नाम से भी जाना जाता है

घुड़सवारी का ले सकते हैं मजा

आप यहां पर पैदल या फिर घुड सवारी का मजा लेते हुए भी जा सकते है . इस पहाड़ी पर अपनी थकान दूर करके खाने-पीने का भी लुफ्त उठा सकते है.

कैसे पड़ा पहाड़ी का नाम

टिफिन टॉप का नाम एक महिला के नाम पर रखा गया था . जिसका नाम केलेट डोरोथी था. उसी के नाम पर इस जगह का नाम डोरोथी सीट रखा गया था.

सनसेट-सनराइ़ज के लिए है प्रसिद्ध

टिफिन टॉप पर सुबह और शाम सनसेट-सनराइज देखने के लिए पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है

टिफिन टॉप जाने के अच्छा समय

ये समुद्र तल से 2292 मीटर ऊपर स्थित है, इसलिए मार्च से जून की गर्मी के महीनों मे यहां जाना ठीक है

कब घूम सकते हैं

टिफिन टॉप घूमने का सही समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक है .टिफिन टॉप से राजभवन, नैनीताल का मशहूर सेंट जोसेफ स्कूल और हिमालय पर्वत का सुंदर नजारा भी दिखाई देता है. लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद काफी संख्या में सैलानी नैनीताल का रुख कर रहे हैं.

फोटो खिचनें के लिए अच्छी जगह

फोटोग्राफी कर शौक़ीनों के लिए ये एक बेहद ही उम्दा जगह है. ऊँची ऊँची पहाडियों के कुमायों की खूबसूरत पहाड़ियों के नजारे देखे जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story