देवभूमि उत्तराखंड में कई झीले है जिनका अलग- अलग महत्व है. इन सब में एक झील ऐसी भी है जिसके बारें में जानकर आप चौंक जाएंगे.
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में नैनी झील के अलावा भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, कमलताल, गरुड़ ताल सहित और भी बहुत झीलें मौजूद हैं.
लेकिन आज हम बात करे रहे है खुर्पाताल झील की जो अपनी अनोखी खासियत के कारण जानी जाती है.
खुर्पाताल झील जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
इस झील की खासियत ये है कि साल भर ये झील अपना रंग बदलती रहती है. इसी वजह से यहां पर्यटकों भी भीड़ लगी रहती है.
स्थानीय लोगों का मानना है कि इस झील का रंग भविष्य का संकेत देता है, जैसे- हल्का लाल रंग, विपदा आने का संकेत है.
मार्च महीने में इसका रंग धानी हरा हो जाता है, जो यहां के लोगों के मुताबिक खुशहाली का प्रतीक है.
दूसरी तरफ कई लोगों का ये भी मानना है कि झील का रंग बदलने के पीछे झील के भीतर मौजूद कई तरह की शैवाल यानि एल्गी हैं.
अपने रंग बदलने की खासियत को लेकर फेमस इस झील का का आकर गाय के खुर की तरह है. इसीलिए इस जगह का नाम खुर्पाताल रखा गया है.