यूपी का 180 साल पुराना किले जैसा कॉलेज, मिस वर्ल्ड ने की पढ़ाई और गदर जैसी फिल्मों की शूटिंग

Amrish Kumar Trivedi
May 09, 2024

गदर एक प्रेम कथा की शूटिंग

स्‍कूल में गदर एक प्रेम कथा, प्रस्थानम,मैडम चीफ मिनिस्टर, अनवर, ऑलवेज कभी कभी और शतरंज के खिलाड़ी जैसी 12 बॉलीवुड फिल्‍मों की शूटिंग हो चुकी है.

La Martiniere College lucknow

फ्रेंच शैली में बनी इसकी इमारत और क्लास किलों के महल का अहसास कराती हैं. यहां गर्मी में हमेशा ठंड और ठंड में गर्मी का अहसास होता है.

विशालकाय ग्राउंड

ला मार्टिनियर कॉलेज यहां 10 फुटबॉल ग्राउंड, 8 हॉकी मैदान, दो बॉस्केटबॉल, दो क्रिकेट और अन्य खेलों के मैदान हैं. जूडो, ताइक्वांडो से लेकर बॉक्सिंग तक का कोर्ट है.

युद्ध में झोंका

1947 से पहले करीब 100 सालों तक यहां सिर्फ अंग्रेजों के बच्चे पढ़ते थे. जब 1857 का स्वतंत्रता संग्राम हुआ तो स्‍कूल के बच्चों को अंग्रेजों ने भारतीय सैनिकों के खिलाफ युद्ध में झोंका गया.

कॉलेज का इतिहास

ला मार्टिनियर कॉलेज दुनिया का इकलौता ऐसा स्कूल है जिसे शाही युद्ध सम्मान से नवाजा गया.

मार्टिन की अकूत दौलत

ला मार्टिनियर स्कूल की लखनऊ-कोलकाता के बाद फ्रांस में ब्रांच है. ला मार्टिनियर बॉयज स्कूल 1845 में फ्रैंच अफसर क्लाउड मार्टिन की संपत्ति से बनवाया गया.

ईस्ट इंडिया कंपनी

क्लाउड मार्टिन फ्रांस की हार के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी में आर्मी अफसर बना. फिर अवध के नवाब आसिफ उद्दौला का खासमखास बन गया.

प्रेमिका की याद में कॉलेज

क्लाउड मार्टिन ने प्रेमिका कान्स्टेंटिया के नाम पर ला मार्टिनियर कॉलेज बनवाने का ऐलान किया. प्यार में नाकाम मार्टिन ने शादी नहीं की और माशूका के लिए ताजमहल की जगह स्कूल-कॉलेज बनवाया.

क्लाउड मार्टिन की रईसी

आसिफ उद्दौला की नौकरी करते वो मार्टिन इतना अमीर हो गया था कि उसने खुद नवाब को ही कर्ज दे रखा था. ये तीनों ही स्कूल क्लाउड मार्टिन ने ही बनवाए.

कई लंबी सुरंग कॉलेज में

स्कूल में हॉर्स राइडिंग क्लब, चर्च, मंदिर-मस्जिद जिमखाना से लेकर सारी सुविधाएं हैं. कॉलेज में पुरानी तोप, और सुरंग भी हैं, जो लखनऊ के एक से दूसरे छोर में जाकर खुलती हैं.

गर्ल्स कॉलेज भी बना

ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज भी 1869 में बना. इस इंटर कॉलेज में 5 साल से 18 साल तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं.

वसीयत पर विवाद

क्लाउड मार्टिन ने 1 जनवरी 1800 की वसीयत में अपनी संपत्ति ला मार्टिनियर के 3 स्कूलों की स्थापना के लिए दे दी. लेकिन वसीयत पर विवाद से यह 1845 में तैयार हुआ.

संस्थापक क्लाउड मार्टिन

कॉलेज संस्थापक मार्टिन को घर के तहखाने में एक विशेष तिजोरी में नमक का लेप लगा दफनाया गया. इसे ईस्ट इंडिया कंपनी का ताजमहल की खूबसूरती का जवाब भी कहा जाता है.

पहले प्रिंसिपल

जॉन न्यूमार्च 1845 में पहले प्रिंसिपल थे.ला मार्टिनियर लखनऊ 1859 में महज 148 छात्र थे, लेकिन धीरे-धीरे प्रतापगढ़, मिर्ज़ापुर, गोरखपुर, कानपुर, इलाहाबाद और इटावा से बोर्डिंग के लिए बच्चे आने लगे.

राजा-महाराजाओं के बच्चे

1869 में ला मार्टिनियर गर्ल्स स्कूल यह 1871 में खुर्शीद मंजिल के परिसर में संचालित होने लगा. अवध क्षेत्र के अमीरों और रियासतों के मालिकों के बच्चे यहां पढ़ने आने लगे.

आजादी के बाद आई हिन्दी

ला मार्टीनियर में 1947 के उर्दू अनिवार्य विषय नहीं रहा और इसकी जगह हिन्दी ने ले ली. आजादी के बाद भी ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों के बच्चे यहां पढ़े. द्वितीय विश्व युद्ध में ला मार्टीनियर कोलकाता के बच्चे यहां भेजे गए.

बाढ़ ने किया बर्बाद

लखनऊ में 1960, 1962 और 1971 में आई भीषण बाढ़ से स्कूल में पानी भर गया, लिहाजा 1973-74 में एक बांध का निर्माण कराया गया.

हजारों छात्र

1976 में यह स्कूल आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध हुआ. 1995 में स्कूल के 150 साल होने पर बड़ा समारोह और स्टांप पेपर जारी हुआ. अब यहां हजारों छात्र पढ़ते हैं और एडमिशन पाना ऑक्सफोर्ड में प्रवेश से कम नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story