वैसे तो नैनीताल अपनी झीलों के लिए विश्व भर में प्रसिध्द है. परंतु यहां के बाजार भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं.
पूरी दुनिया में फेमस इस रोड पर होटल, बैंक, शोरूम, डिपार्टमेंट स्टोर, दुकानें, रेस्तरां और कैफे की संख्या बहुत अधिक मात्रा में है.
सभी झीलें और बाजारों के बीच यहां पर कश्मीरी कपड़े भी बहुत अच्छे मिलते हैं. कश्मीर और जम्मू के अलावा अच्छे और सस्ते कश्मीरी कपड़े यहीं मिलते हैं.
आपको बता दें कि अच्छे और सस्ते कश्मीरी कपड़े लेने के लिए आपको माल रोड स्थित कश्मीरी आर्ट एंपोरियम पर जाना होगा.
कश्मीरी कपड़ों के अलावा यहां पर सुंदर ट्रेडिशनल ड्रेसेज और शॉल भी आसानी से सस्ती दरों पर मिल सकते हैं.
जो कश्मीरी सूट हर जगह हजारों की रेंज में मिलते हैं. परंतु यहां कुल 500 रुपये में आपको प्योर कश्मीरी डिजाइन का सूट मिल जाएगा
नैनीताल का एक और फेमस बाजार है भोटिया बाजार. कुछ लोग इसे तिब्बती बाजार के नाम से भी जानते हैं. यह मार्केट भी कपड़ों के लिए बहुत फेमस है.
इस बाजार में आपको शॉल, मफलर, हिमालयन बैग और तिब्बती हस्तशिल्प सही दाम में मिल जाएंगे.
भोटिया बाजार में ऊनी कपड़े भी बहुत अच्छे और क्वालिटी के साथ मिलते हैं.
इस खबर की पूरी जानकारी विभिन्न स्रोतों से जुटाई गई है. जीयूपीयूके इनके हूबहू प्रामाणिक होने की पुष्टि नहीं करता.