नैनीताल में ये बाजार घूमे बिना मत लौटना, 500 रुपये में मिलेगा पहाड़ी पोशाक से लेकर सारा सामान

Rahul Mishra
May 16, 2024

नैनीताल

वैसे तो नैनीताल अपनी झीलों के लिए विश्व भर में प्रसिध्द है. परंतु यहां के बाजार भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं.

माल रोड

पूरी दुनिया में फेमस इस रोड पर होटल, बैंक, शोरूम, डिपार्टमेंट स्टोर, दुकानें, रेस्तरां और कैफे की संख्या बहुत अधिक मात्रा में है.

कश्मीरी कपड़े

सभी झीलें और बाजारों के बीच यहां पर कश्मीरी कपड़े भी बहुत अच्छे मिलते हैं. कश्मीर और जम्मू के अलावा अच्छे और सस्ते कश्मीरी कपड़े यहीं मिलते हैं.

कहां मिलेगी दुकान

आपको बता दें कि अच्छे और सस्ते कश्‍मीरी कपड़े लेने के लिए आपको माल रोड स्थित कश्‍मीरी आर्ट एंपोरियम पर जाना होगा.

ट्रेडिशनल ड्रेस

कश्मीरी कपड़ों के अलावा यहां पर सुंदर ट्रेडिशनल ड्रेसेज और शॉल भी आसानी से सस्ती दरों पर मिल सकते हैं.

500 रुपये में सूट

जो कश्‍मीरी सूट हर जगह हजारों की रेंज में मिलते हैं. परंतु यहां कुल 500 रुपये में आपको प्‍योर कश्मीरी डिजाइन का सूट मिल जाएगा

भोटिया बाजार

नैनीताल का एक और फेमस बाजार है भोटिया बाजार. कुछ लोग इसे तिब्‍बती बाजार के नाम से भी जानते हैं. यह मार्केट भी कपड़ों के लिए बहुत फेमस है.

तिब्बती हस्तशिल्प

इस बाजार में आपको शॉल, मफलर, हिमालयन बैग और तिब्बती हस्तशिल्प सही दाम में मिल जाएंगे.

ऊनी बुनकर

भोटिया बाजार में ऊनी कपड़े भी बहुत अच्छे और क्वालिटी के साथ मिलते हैं.

डिस्क्लेमर

इस खबर की पूरी जानकारी विभिन्न स्रोतों से जुटाई गई है. जीयूपीयूके इनके हूबहू प्रामाणिक होने की पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story