नौ कोनों का इस ताल के आगे नैनीताल फेल, देखने मात्र से मिलता है मोक्ष

Rahul Mishra
Sep 11, 2024

अगर आपको भी किसी शांत वातावरण और पक्षियों का आवाज सुनना चाहते है तो आप लोग नौकुचियताल जा सकते है.

नैनीताल से दूरी

यह जगह नैनीताल से केवल 2 घंटे की दूरी पर है. जो चारों तरफ से पहाड़ियों से गिरा हुआ है.

गहरा ताल

यह ताल नैनीताल से लेकर सभी तालों में सबसे ज्यादा गहरा है जिसकी अपनी कहानी है.

नौकुचियाताल क्यो कहते है

इस ताल के 9 कोने हैं, जिस वजह से इसे नौकुचियाताल नाम दिया गया है.

मोक्ष मिलता है

कहा जाता है कि यहां के हर कोने को जो व्यक्ति एक बार में देख लेता है उसे मोक्ष प्राप्त होता है.

एडवेंचर के साधन

नौकुचिया ताल के आसपास एडवेंचर करने के लिए कई साधन है. आप पैडल बोट, जॉर्बिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग जैसे एक्टिविटी कर सकते है.

पक्षी प्रेमी

अगर आप भी पक्षी प्रेमी है और उनकी चहचहाट को सुनना चाहते है तो ये सबसे बेस्ट जगह है.

25 पाउंड की मछलियां

यहां आपको पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिलेंगी. इतना ही नहीं यहां 20 से 25 पाउंड तक मछलियां भी देखने को मिल जाती है.

बोटिंग के मजे

बोटिंग करने और पानी की ठंडक महसूस करने के लिए आप भी यहां घूमने जा सकते है.

हनुमान मंदिर

आप चाहे तो नौकुचियाताल के हनुमान मंदिर भी जा सकते है. यह एंट्री पर हनुमान जी की 52 फीट ऊंची प्रतिमा मिलेगी.

कैसे पहुंचे

आप ट्रेन से हल्द्वानी या काठगोदाम आ जाएं फिर यहां से कैब या टैक्सी लेकर इस खूबसूरत सी वादियों में आ जाएं.

VIEW ALL

Read Next Story