अगर आपको भी किसी शांत वातावरण और पक्षियों का आवाज सुनना चाहते है तो आप लोग नौकुचियताल जा सकते है.
यह जगह नैनीताल से केवल 2 घंटे की दूरी पर है. जो चारों तरफ से पहाड़ियों से गिरा हुआ है.
यह ताल नैनीताल से लेकर सभी तालों में सबसे ज्यादा गहरा है जिसकी अपनी कहानी है.
इस ताल के 9 कोने हैं, जिस वजह से इसे नौकुचियाताल नाम दिया गया है.
कहा जाता है कि यहां के हर कोने को जो व्यक्ति एक बार में देख लेता है उसे मोक्ष प्राप्त होता है.
नौकुचिया ताल के आसपास एडवेंचर करने के लिए कई साधन है. आप पैडल बोट, जॉर्बिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग जैसे एक्टिविटी कर सकते है.
अगर आप भी पक्षी प्रेमी है और उनकी चहचहाट को सुनना चाहते है तो ये सबसे बेस्ट जगह है.
यहां आपको पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिलेंगी. इतना ही नहीं यहां 20 से 25 पाउंड तक मछलियां भी देखने को मिल जाती है.
बोटिंग करने और पानी की ठंडक महसूस करने के लिए आप भी यहां घूमने जा सकते है.
आप चाहे तो नौकुचियाताल के हनुमान मंदिर भी जा सकते है. यह एंट्री पर हनुमान जी की 52 फीट ऊंची प्रतिमा मिलेगी.
आप ट्रेन से हल्द्वानी या काठगोदाम आ जाएं फिर यहां से कैब या टैक्सी लेकर इस खूबसूरत सी वादियों में आ जाएं.