प्रयागराज का वो इमारत जो शहर की शान है

Padma Shree Shubham
Sep 11, 2024

लगभग 110 साल पुराना

प्रयागराज के सबसे पुराने बाजार चौक में लगभग 110 साल पुराना (clocktower) घंटाघर स्थित है.

इमारत 50 फीट ऊंची

यह इमारत 50 फीट ऊंची है और बाजार के बीत में है. हलांकि कि 110 साल में यह काफी बदल गई है. जिसने गुलामी का दौर, स्वतंत्रता का संघर्ष और आजादी देखी है.

ब्रिटिश काल में

ब्रिटिश काल में सर स्विंटन जैकब द्वारा इस घंटाघर को डिजाइन किया गया था.

दूसरा सबसे पुराना घंटाघर

लखनऊ के बाद प्रयागराज यह प्रयागराज उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे पुराना घंटाघर है जिसको 1913 मे बनवाया गया था.

घंटाघर के चारों ओर चार घड़ियां

घंटाघर के चारों ओर चार घड़ियां लगी हैं, घंटे से व्यापारियों का यह बाजार सतर्क तो हो जाते हैं.

2007 में इस इमारत का नवीनीकरण

30 साल से इसकी घड़ी बंद थी और साल 2007 में इस इमारत का नवीनीकरण किया गया लेकिन आज भी यहां पर पटरी दुकानदारों का अतिक्रमण है.

हुसैनाबाद क्लॉक टॉवर, लखनऊ

भारत का सबसे ऊंचा घंटाघर लखनऊ का घंटाघर जोकि 221 फीट ऊंचे इस इमारत को नवाब नसीरुद्दीन हैदर द्वारा 1887 ई. में बनवाया गया.

घंटाघर, मेरठ

कंबोह दरवाजा गेट पर बने मेरठ के घंटाघर को किंग एडवर्ड के स्मारक के रूप में बनवाया गया. यह घड़ी पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय में थी जिसको जर्मनी लाया गया.

घंटाघर, कासगंज

कासगंज शहर के मध्य में घंटाघर स्थित है, जो मथुरा-बरेली राजमार्ग पर है. यह शहर की शान है.

VIEW ALL

Read Next Story