सुहागिन महिलाओं का श्राद्ध कब करें?, नहीं करेंगी परेशान

सुहागिन महिलाओं का श्राद्ध कब?

Pitru Paksha 2023 : पितृपक्ष यानी श्राद्ध का पखवाड़ा खत्‍म होने वाला है. लोग पितरों को खुश करने के लिए तर्पण कर रहे हैं. तो आइये जानते हैं सुहागिन महिलाओं का श्राद्ध किस दिन करना चाहिए?.

नवमी

पितृ पक्ष में नवमी श्राद्ध का विशेष महत्व है. यह तिथि माता का श्राद्ध करने के लिए सबसे उपयुक्त होती है.

महिला सदस्‍यों

इस दिन के श्राद्ध से परिवार की सभी महिला सदस्यों की आत्मा को शांति मिलती है.

सुहागिन महिलाओं का श्राद्ध

इस दिन कुल की सुहागिन मृत्यु को प्राप्त करने वाली महिलाओं का श्राद्ध किया जाता है.

इनका भी करें श्राद्ध

वहीं, जिन महिलाओं की मृत्यु की तिथि मालूम न हो, उनका भी श्राद्ध इसी दिन किया जाता है.

महिलाओं का श्राद्ध

महिलाओं का तिथि पर श्राद्ध के साथ इस तिथि पर भी श्राद्ध करना चाहिए.

धन की प्राप्ति

मान्यता है कि नवमी श्राद्ध के दिन विधि पूरी करने से धन, संपत्ति प्राप्त होती है.

मातृ शक्ति प्रसन्न

दिवंगत महिलाओं और पूर्वजों का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही मातृ शक्ति प्रसन्न होती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story