मार्क जुकरबर्ग से लेकर पीएम मोदी तक कई बड़ी हस्तियां नीम करोली बाबा के भक्तों की लिस्ट में शामिल हैं.
बाबा नीम करोली ने कई ऐसी बातें बताई हैं, जिसका पालन करने से व्यक्ति हमेशा जीवन में सफल हो सकता है.
आइए जानते हैं, नीम करोली बाबा के वह मंत्र, जिनका पालन करने से व्यक्ति का जीवन सरल और आसान बन सकता है.
नीम करोली बाबा ने बताया है कि इंसान को अपनी कमजोरी किसी से भी नहीं बतानी चाहिए. इससे विरोधी पक्ष मजबूत हो जाता है और आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकता है.
व्यक्ति को अपनी कमाई को दूसरों से छिपाकर रखें. इसका खुलासा कभी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक वृद्धि में अड़चनें आती हैं.
नीम करोली बाबा कहते हैं कि चिंतामुक्त जीवन का सबसे बड़ा नियम है चिंता न करें सिर्फ चिंतन करें. चिंता और चिंतन में फर्क होता है. हमारा काम चिंता करना नहीं बल्कि अपने अच्छे कर्मों पर ध्यान देना. इसके लिए चिंतन करें और उसे ईश्वर पर छोड़ दें.
बाबा ने बताया है कि अमीर होने का मतलब धन इकट्ठा करते जाने से नहीं, बल्कि उसे सही जगह खर्च करने से होता है. धन का इस्तेमाल हमेशा किसी की मदद के लिए ही करना चाहिए. इससे घर में धन का आगमन बना रहता है.
बाबा का कहना था कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक गुरु जरूर बनाना चाहिए. ऐसा करने से जीवन का लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है.
बाबा का कहना था कि हर व्यक्ति को प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इसकी हर पंक्ति अपने आप एक महामंत्र है. हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले व्यक्ति की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं.
बाबा का कहना था कि आपको ईश्वर पर पूरा भरोसा होना चाहिए. आज भले आपका समय बुरा है लेकिन आने वाला कल अच्छा होगा. समय कभी भी एक जैसा नहीं रहता है.
नीम करोली बाबा कहते हैं कि गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़े. दोबारा वह गलती न दोहराएं. जो भूत को ध्यान में रखते हुए भविष्य की सोचता है उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता.