कई बार जब हमारी कोहनी किसी मजबूत चीज से टकराती है तो करंट के झटके जैसा महसूस होता है. क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?
विशेषज्ञों के मुताबिक, कोहनी से गुजरने वाली हड्डी को आम भाषा में फनी बोंस कहते हैं.
यह हड्डी जब किसी ठोस चीज से टकराती है, तो करंट लगने जैसा महसूस होता है.
कोहनी के इस हिस्से से एक नर्व गुजरती है. जिसका नाम अल्नर (ulner nerve) है.
दरअसल, यह नर्व स्पाइन से निकलकर कंधों से होते हुए उंगली तक जाती है. इसका काम कोहनी की हड्डी को सुरक्षा देना है.
जब हमारी कोहनी किसी कठोर चीज से टकराती है तो उसका सीधा असर अल्नर नर्व पर होता है.
इस नर्व पर असर होने से न्यूरॉन्स इसका सिग्नल ब्रेन तक पहुंचाता है. जिसके रिएक्शन होने पर हमें करंट के झटके जैसा महसूस होता है.
हमारे शरीर में कोहनी से गुजरने वाला हिस्सा सिर्फ त्वचा और फैट से ढका होता है.
जिसके कारण कोहनी में चोट लगने पर अल्नर नर्व को झटका लगता है.
आसान भाषा में कहें तो कोहनी में करंट या तेज झनझनाहट महसूस होने की वजह हमारे शरीर की अल्नर नर्व में चोट लगना है.