कोहनी में चोट लगने पर आपको भी लगता है करंट? 10 पॉइंट्स में जानें वजह

Pranjali Mishra
Sep 11, 2023

कोहनी में चोट लगने पर लगता है करंट?

कई बार जब हमारी कोहनी किसी मजबूत चीज से टकराती है तो करंट के झटके जैसा महसूस होता है. क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?

कोहनी में चोट लगने पर क्यों लगता है करंट

विशेषज्ञों के मुताबिक, कोहनी से गुजरने वाली हड्डी को आम भाषा में फनी बोंस कहते हैं.

ठोस चीज से टकराने पर करंट सा लगता है

यह हड्डी जब किसी ठोस चीज से टकराती है, तो करंट लगने जैसा महसूस होता है.

क्या है ulner nerve

कोहनी के इस हिस्से से एक नर्व गुजरती है. जिसका नाम अल्नर (ulner nerve) है.

ulner nerve का काम

दरअसल, यह नर्व स्पाइन से निकलकर कंधों से होते हुए उंगली तक जाती है. इसका काम कोहनी की हड्डी को सुरक्षा देना है.

ulner nerve पर होता है असर

जब हमारी कोहनी किसी कठोर चीज से टकराती है तो उसका सीधा असर अल्नर नर्व पर होता है.

ब्रेन तक पहुंचता है सिग्नल

इस नर्व पर असर होने से न्‍यूरॉन्‍स इसका सिग्‍नल ब्रेन तक पहुंचाता है. जिसके रिएक्‍शन होने पर हमें करंट के झटके जैसा महसूस होता है.

कोहनी पर चोट लगने पर करंट

हमारे शरीर में कोहनी से गुजरने वाला हिस्सा सिर्फ त्वचा और फैट से ढका होता है.

अल्नर नर्व में चोट

जिसके कारण कोहनी में चोट लगने पर अल्नर नर्व को झटका लगता है.

अल्नर नर्व में चोट

आसान भाषा में कहें तो कोहनी में करंट या तेज झनझनाहट महसूस होने की वजह हमारे शरीर की अल्नर नर्व में चोट लगना है.

VIEW ALL

Read Next Story