इस तरह फोन चार्ज करना यमराज को बुलावा भेजने जैसा, शरीर हो जाएगा खराब

Sandeep Bhardwaj
Oct 14, 2023

कुछ लोग फोन को तकिये के पास ही चार्जिंग पर लगा के सो जाते हैं ताकि सुबह उठते ही उन्हें अपना फोन फुल चार्ज मिले

फोन से निकलने वाली खतरनाक रेडिएशन शरीर के कई अंगों को कमजोर कर देती है.

यौन शक्ति

रिपोर्ट्स कहती हैं कि मोबाइल फोन रेडिएशन प्रजजन स्वास्थय को प्रभावित कर शुक्राणु कम कर सकता है.

मेटाबॉलिज्म

फोन से लगातार रेडियो फ्रिक्वेंसी निकलती है, जो मेटाबॉलिज्म और खानपान पर बुरा असर डाल सकती है.

ब्रेन डैमेज

बच्चों के स्कैल्प और स्कल ज्यादा पतले होते हैं और उन्हें रेडिएशन से ब्रेन डैमेज का खतरा हो सकता है.

कैंसर

मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन से कैंसर और ट्यूमर जैसी बीमारियां होने का डर भी बना रहता है

स्लीप पैटर्न

रेडियो फ्रीक्वेंसी नींद में भी खलल पैदा कर सकती है

दूरी

फोन को चार्ज पर लगाकर खुद से कम से कम तीन फीट की दूरी पर रखें.

बच्चों से दूर

वयस्कों से मुकाबले बच्चों पर इसकी तरंगे ज्यादा असर करती हैं, उनके बिस्तर के पास फोन न रखें.

डिस्क्लेमर

यह जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्त्रोतों से ली गई है. Zee UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story