रिपोर्ट्स कहती हैं कि मोबाइल फोन रेडिएशन प्रजजन स्वास्थय को प्रभावित कर शुक्राणु कम कर सकता है.
फोन से लगातार रेडियो फ्रिक्वेंसी निकलती है, जो मेटाबॉलिज्म और खानपान पर बुरा असर डाल सकती है.
बच्चों के स्कैल्प और स्कल ज्यादा पतले होते हैं और उन्हें रेडिएशन से ब्रेन डैमेज का खतरा हो सकता है.
मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन से कैंसर और ट्यूमर जैसी बीमारियां होने का डर भी बना रहता है
रेडियो फ्रीक्वेंसी नींद में भी खलल पैदा कर सकती है
फोन को चार्ज पर लगाकर खुद से कम से कम तीन फीट की दूरी पर रखें.
वयस्कों से मुकाबले बच्चों पर इसकी तरंगे ज्यादा असर करती हैं, उनके बिस्तर के पास फोन न रखें.
यह जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्त्रोतों से ली गई है. Zee UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता.