इसी के साथ कानपुर में मंधना से गंगा बैराज-शुक्लागंज होते हुए रायबरेली जाने वाले रास्ते को नए फोरलेन रोड में विकसित किया गया है.
इसके बनने से कानपुर से रायबरेली तक गाड़ियों की रफ्तार फर्राटेदार होगी.
इसके बनने से कानपुर के अलावा छह और जिलों को भी फायदा मिलेगा. इसके साथ ही कानपुर में लगने वाले जाम से भी लोगों को कुछ हद तक निजात मिलेगा.
इस पूरे फोरलेन की लंबाई 17 किलोमीटर के करीब बताई जा रही है.
इस 17 किलोमीटर के हिस्से का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य 90 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है.
इस मार्ग के फोरलेन बनने से मैनपुरी, कन्नौज, बिल्हौर, चौबेपुर और मंधना से रायबरेली और लखनऊ जाने के लिए बेहतर और सुविधाजनक मार्ग उपलब्ध होगा.
यह कार्य गाजियाबाद की शर्मा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है. ठेकेदार ने मंधना की ओर से सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया है.
यह मार्ग मंधना-गंगा बैराज से सरैया क्रॉसिंग और शुक्लागंज होते हुए रायबरेली को जोड़ता है और इसे राज्य मार्ग एसएच-173 के नाम से जाना जाता है.
इस परियोजना को 18 महीनों के अंदर पूरा करने का लक्ष्य है. फिलहाल डिजाइन के अनुसार खोदाई के बाद उसे भरकर समतल किया जा रहा है.