कानपुर से रायबरेली तक फर्राटेदार होगी रफ्तार, गंगा बैराज से नई फोरलेन छह जिलों को देगा फायदा

Rahul Mishra
Dec 09, 2024

कानपुर में नई फोरलेन रोड

इसी के साथ कानपुर में मंधना से गंगा बैराज-शुक्लागंज होते हुए रायबरेली जाने वाले रास्ते को नए फोरलेन रोड में विकसित किया गया है.

रफ्तार

इसके बनने से कानपुर से रायबरेली तक गाड़ियों की रफ्तार फर्राटेदार होगी.

जाम से निजात

इसके बनने से कानपुर के अलावा छह और जिलों को भी फायदा मिलेगा. इसके साथ ही कानपुर में लगने वाले जाम से भी लोगों को कुछ हद तक निजात मिलेगा.

कुल लंबाई

इस पूरे फोरलेन की लंबाई 17 किलोमीटर के करीब बताई जा रही है.

लागत

इस 17 किलोमीटर के हिस्से का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य 90 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है.

फायदा

इस मार्ग के फोरलेन बनने से मैनपुरी, कन्नौज, बिल्हौर, चौबेपुर और मंधना से रायबरेली और लखनऊ जाने के लिए बेहतर और सुविधाजनक मार्ग उपलब्ध होगा.

ठेकेदार

यह कार्य गाजियाबाद की शर्मा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है. ठेकेदार ने मंधना की ओर से सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया है.

एनएच 173

यह मार्ग मंधना-गंगा बैराज से सरैया क्रॉसिंग और शुक्लागंज होते हुए रायबरेली को जोड़ता है और इसे राज्य मार्ग एसएच-173 के नाम से जाना जाता है.

कब तक होगा पूरा

इस परियोजना को 18 महीनों के अंदर पूरा करने का लक्ष्य है. फिलहाल डिजाइन के अनुसार खोदाई के बाद उसे भरकर समतल किया जा रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story