वृंदावन वाले प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज को भला कौन नहीं जानता है.
वे आज के समय के प्रसिद्ध संत हैं. उनकी बताई सदुपयोगी बातों का बड़ी संख्या में भक्त पालन करते हैं.
सोशल मीडिया पर भी उनके सत्संग के वीडियो खूब वायरल होते हैं.
प्रेमानंद जी महाराज ने आशीर्वाद को लेकर लोगों द्वारा की जाने वाली भूल के बारे में अपने सत्संग के दौरान बताया है.
प्रेमानंद जी महाराज ने बताया, ये हम सबके दिमाग में डालना चाहते हैं कि आप इस भूल में मत रहो कि कहीं किसी के आशीर्वाद से आपका मंगल हो जाएगा.
आपका आचरण और आपका चिंतन ही आपका आशीर्वाद और श्राप है.
उन्होंने आगे कहा, अगर आप भागवत विरुद्ध आचरण और चिंतन करते हो तो वही आपके लिए श्राप की तरह पीछे लागू रहेगा और आपका नाश कर देगा.
अगर आप अच्छा आचरण, भजन करते हो तो किसी वरदान या आशीर्वाद लेने की जरूरत नहीं है.
सभी आशीर्वाद अपने आप आ जाएंगे.