जन्माष्टमी पर लाडले को ऐसे बनाएं नटखट कान्हा, श्रीकृष्ण की ऐसी मूरत मन मोह लेगी

Rahul Mishra
Aug 20, 2024

जन्माष्टमी

भगवान विष्णु के दसवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्म दिवस को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है.

ऐसे करें तैयार

ंअगर आप भी जन्माष्टमी पर अपने बच्चों को श्रीकृष्ण की तरह तैयार करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कैसे करें.

धोती कुर्ता

श्रीकृष्ण के तरह तैयार होने के लिए पीले रंग के वस्त्रों को होना जरूरी है

मुकुट

इसके बाद एक प्यारा सा मुकुट बच्चों के सिर पर पहनाकर बिल्कुल कन्हैया की तरह दिखेंगे.

बांसुरी

भगवान श्रीकृष्ण की पहचान उनकी बांसुरी से भी है. इसलिए नन्हें कन्हैया के लिए एक बांसुरी भी लें.

मोरपंख

मुकुट के ऊपर एक मोरपंख नन्हें कन्हैया के लिए चार चांद लगाने का काम करेगा.

माला

भगवान श्रीकृष्ण मोतियों की माला पहनते थे. सफेद रंग की मोतियों की माला पीले कपड़े पहने नन्हें कन्हैया पर खूब जचेगी.

काजल

भगवान श्रीकृष्ण की तरह ही छोटे बच्चों की छोटी छोटी आखों में काजल लगाने से चेहरे की सुंदरता बढ़ जाती है.

टीका

भगवान श्रीकृष्ण की तरह दिखने के लिए सबसे आखिर में आता है माथे पर टीका. गोल टीका लगते ही बच्चे पूरी तरह कान्हा का रूप लगेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story