भगवान विष्णु के दसवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्म दिवस को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है.
ंअगर आप भी जन्माष्टमी पर अपने बच्चों को श्रीकृष्ण की तरह तैयार करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कैसे करें.
श्रीकृष्ण के तरह तैयार होने के लिए पीले रंग के वस्त्रों को होना जरूरी है
इसके बाद एक प्यारा सा मुकुट बच्चों के सिर पर पहनाकर बिल्कुल कन्हैया की तरह दिखेंगे.
भगवान श्रीकृष्ण की पहचान उनकी बांसुरी से भी है. इसलिए नन्हें कन्हैया के लिए एक बांसुरी भी लें.
मुकुट के ऊपर एक मोरपंख नन्हें कन्हैया के लिए चार चांद लगाने का काम करेगा.
भगवान श्रीकृष्ण मोतियों की माला पहनते थे. सफेद रंग की मोतियों की माला पीले कपड़े पहने नन्हें कन्हैया पर खूब जचेगी.
भगवान श्रीकृष्ण की तरह ही छोटे बच्चों की छोटी छोटी आखों में काजल लगाने से चेहरे की सुंदरता बढ़ जाती है.
भगवान श्रीकृष्ण की तरह दिखने के लिए सबसे आखिर में आता है माथे पर टीका. गोल टीका लगते ही बच्चे पूरी तरह कान्हा का रूप लगेंगे.