भारत की राजधानी नई दिल्ली है, इस सवाल का जवाब लगभग हर कोई जानता है.
जीके में दिलचस्पी रखने वाले यह भी जानते होंगे कि देश की राजधानी को कई बार बदला भी जा चुका है.
दिल्ली से पहले कोलकाता भारत की राजधानी हुआ करती थी, जिसे 1911 में दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपी का एक ऐसा भी शहर है, जो भारत की एक दिन की राजधानी रहा था.
देश की राजधानी जिस शहर में शिफ्ट की गई थी, उस शहर का नाम इलाहाबाद (प्रयागराज) था.
रिपोर्ट्स के अनुसार 1858 में इलाहाबाद एक दिन राजधानी बना था. ईस्ट इंडिया कंपनी ने शहर में ब्रिटिश राजशाही को राष्ट्र का प्रशासन सौंप दिया था.
उस समय इलाहाबाद की गिनती उत्तरी भारत के प्रमुख शहरों में होती थी. इलाहाबाद उस समय अंग्रेज सेना का बेस हुआ करता था.
इलाहाबाद शहर इतिहास के साथ ही धार्मिक तौर पर भी खास पहचान रखता है. यहां अंग्रेजों के समय की इमारतें हैं तो कुंभ भी लगता है.