भारतीय रेलवे से रोजाना लाखों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं. आपने भी इसमें कभी न कभी सफर जरूर किया होगा.
लंबी दूरी के लिए ज्यादातर लोग ट्रेन का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. ट्रेन से निकलने के लिए टाइमिंग का खास ध्यान रखना होता है.
किसी रेलवे स्टेशन से आने-जाने के लिए ट्रेनों का एक निश्चित समय होता है, कोई सुबह जाती है तो किसी की टाइमिंग रात को होती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी रेलवे स्टेशन है,जहां से लगभग हर समय ट्रेनों की आवाजाही होती है.
इस रेलवे स्टेशन से देश के हर कोने के लिए ट्रेन मिलती है. पहली बार में शायद आपको यकीन न हो लेकिन यह एकदम सही है.
इस स्टेशन का नाम है मथुरा जंक्शन. यहां से देश के हर कोने के लिए ट्रेन मिल जाती है.
मथुरा जंक्शन उत्तर-मध्य रेलवे में स्थित है. यहां से 7 अलग-अलग रूट के लिए ट्रेन चलती हैं.
मथुरा जंक्शन पर 10 प्लेटफॉर्म बने हुए हैं. यहां सुबह से लेकर शाम तक लोग यात्रा करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मथुरा जंक्शन पर करीब 190 से ज्यादा ट्रेनों का पड़ाव है. यहां से 13 ट्रेनें खुलती हैं.
मथुरा जंक्शन पर पहली बार साल 1875 में ट्रेन चली थी.