युधिष्ठिर की दूसरी पत्नी का नाम देविका था जिससे धौधेय नाम का पुत्र हुआ.
अर्जुन की सुभद्रा, उलूपी व चित्रांगदा नाम की तीन और पत्नी थीं.
अर्जुन और सुभद्रा से अभिमन्यु, अर्जुन और उलूपी से इरावत पुत्र का जन्म हुआ
अर्जुन और चित्रांगदा से वभ्रुवाहन नामक पुत्र का जन्म हुआ.
भीम की पत्नी का नाम हिडिम्बा व बलन्धरा था जिनसे भीम को पुत्र भी हुए.
भीम और हिडिम्बा से हुए पुत्र का नाम घटोत्कच था, भीम और बलन्धरा से हुए पुत्र का नाम सर्वंग था.
नकुल की पत्नी का नाम करेणुमती था जिससे उन्हें निरमित्र नामक पुत्र हुआ.
सहदेव की दूसरी पत्नी विजया थी जिससे उनका पुत्र सुहोत्र हुआ.
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और माध्यमों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को मानने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह ले लें. ये सभी एआई से निकाले गए हैं, इन्हें वास्तिक चित्र न माना जाए. यह एक अनुमान है