कोतवाली पर चलवाया बुलडोजर

हरदोई की एसडीएम पूनम भास्कर ने कोर्ट की जमीन पर बनी कोतवाली की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त कराया.

Zee News Desk
Aug 25, 2023

सीतापुर में रहीं तैनात

वर्तमान समय में पूनम भास्कर हरदोई में एसडीएम के पद पर तैनात हैं. इससे पहले वे सीतापुर में काम कर चुकी हैं.

डिप्टी कलेक्टर

डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत पूनम भास्कर उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले की रहने वाली हैं.

पढ़ाई-लिखाई

शुरुआती पढ़ाई गांव के स्कूल से करने के बाद एसडीएम पूनम भास्कर ने कानपुर यूनिवर्सिटी से भूगोल में परास्नातक किया.

माता-पिता

एसडीएम पूनम भास्कर के पिता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से मैनेजर के पद से रिटायर हैं और उनकी मां हाउसवाइफ हैं.

भाई-बहन

एसडीएम पूनम भास्कर के छह भाई-बहन हैं, उनकी तीन छोटी बहनें और दो भाई हैं.

यूपीपीएससी

आपको बता दें पूनम भास्कर ने पांच बार यूपीपीएससी की परीक्षा पास की मगर इंटरव्यू में नंबर कम होने से उनका सिलेक्शन नहीं हुआ.

इंटरव्यू

पूनम भास्कर ने चार बार यूपीपीएससी का इंटरव्यू दिया मगर उनका सिलेक्शन नहीं हुआ.

सफलता

लगातार कोशिशों के बाद आखिरकार 2017 में छठे प्रयास में पूनम को सफलता मिली और वे अफसर बनीं.

छठे प्रयास में बनीं अधिकारी

पूनम भास्कर ने लगातार पांच बार असफल होने के बाद छठे प्रयास में यूपीपीएससी की परीक्षा पास की और अधिकारी बनीं.

VIEW ALL

Read Next Story