मेक इन इंडिया

25 सितंबर 2014 को यह योजना शुरू हुई. इसका उद्देश्य घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना है.

Zee Media Bureau
Sep 16, 2023

नमामि गंगे

गंगा नदी की स्वच्छता पर केंद्रित इस योजना की बदौलत गंगाजी की स्वच्छता को नई ऊंचाई मिली है.

कौशल विकास योजना

2015 में शुरू हुई इस योजना के जरिए विभिन्न सेक्टर में कौशल विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

22 जनवरी 2015 को पानीपत, हरियाणा में की थी. इस योजना की बदौलत देश में लिंगानुपात बेहतर हुआ है.

पीएम कृषि सिंचाई परियोजना

1 जुलाई 2015 को शुरू इस योजना का मकदस सिंचाई का दायरा बढ़ाना है.

मुद्रा योजना

अप्रैल 2015 में शुरू हुई मुद्रा योजना से 20 लाख करोड़ रुपए की रकम युवाओं को अपने कारोबार शुरू करने के लिए दिए गए हैं.

जन औषधी केंद्र

देशभर में जनऔषधी केंद्रों में महंगी दवाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं. 31 मार्च तक लगभग 10 हजार जन औषधी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं.

अमृत सरोवर

गत वर्ष शुरू हुई इस योजना के तहत तालाबों को पुनर्जीवित किया जा रहा है. साल भर 40 हजार अमृत सरोवर बनकर तैयार हुए हैं.

हर घर जल योजना

इस योजना के तहत 2 करोड़ से अधिक घरों में नल कनेक्शन दिया जा चुका है. 2024 तक हर घर में स्वच्छ जल पहुंचाने का लक्ष्य है.

पीएलआई

आयात निर्भरता कम करने के लिए ऑटोमोबाइल और सेमीकंडक्टर समेत कई उत्पादों के लिए प्रोत्साहन योजना.

गति शक्ति

बंद पड़ी परियोजनाओं को एक तय अवधि के अंदर पूरा करने के लिए पीएम गति शक्ति योजना शुरू की गई.

स्टार्टअप इंडिया

रोजगार के नये अवसर और मौके सृजित करने के लिए यह स्कीम शुरू की गई.

खेलो इंडिया

जमीनी स्तर पर खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना इस योजना का उद्देश्य है.

किसान सम्मान निधि

24 फरवरी 2019 को यह योजना यूपी के गोरखपुर से शुरू हुई थी.

आयुष्मान योजना

23 सितंबर 2018 को शुरू इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति 5 लाख रुपये तक का उपचार निशुल्क करा सकता है.

जनधन

29 अगस्त 2014 को शुरू हुई इस योजना के तहत 50 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले जा चुके हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी

25 जून 2015 को शुरू हुई इस योजना से 1.18 करोड़ घर मंजूर किए जा चुके हैं.

गरीब परिवारों को घर

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2022 में ही 3 करोड़ से अधिक परिवारों को घर दिया जा चुका है.

उज्जवला योजना

1 मई 2016 को यूपी के बलिया से शुरू की गई थी. इस योजना के तहत अब तक 10 करोड़ से अधिक लोगों को एलपीजी सिलेंडर दिया जा चुका है.

स्वच्छ भारत मिशन

प्रधानमंत्री ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन का आरंभ किया था.

VIEW ALL

Read Next Story