पीएम मोदी ने दिवाली से पहले वाराणसी के लोगों को दिवाली को तोहफा दे दिया है. वाराणसी में गंगा नदी के ऊपर एक और रेल सह सड़क पुल बनने जा रहा है. इस पुल के बनने से काशी की जनता को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी.
पीएम मोदी ने गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल बनाने को हरी झंडी दे दी.
नए रेल सह सड़क पुल का निर्माण करीब 2654 करोड़ रुपये की लागत होगा.
साथ ही वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय मल्टीट्रैकिंग परियोजना को भी मंजूरी दे दी.
नए रेल सड़क पुल के बनने से तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और यहां के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
इसके साथ ही काशी के लोगों को रोजगार और कारोबार के नए-नए अवसर भी मिलेंगे.
नए पुल में निचले डेक पर चार रेलवे लाइन होगी, जबकि ऊपरी डेक पर छह लेन का सड़क पुल होगा.
काशी में 137 साल पुराना मालवीय ब्रिज मुगलसराय समेत कई शहरों को जोड़ता है.
नया रेल सड़क पुल मालवीय ब्रिज के पास ही बनेगा. इससे लाखों करोड़ों लोगों को फायदा होगा.
नए रेल सड़क पुल बनने से न केवल बनारस बल्कि मुगलसराय और मीरजापुर के लोगों को भी फायदा होगा.
बता दें कि पीएम मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र काशी जा रहे हैं. यहां कई करोड़े की परियोजनों की सौगात देंगे.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.