नीचे रेल और ऊपर फर्राटा भरेंगी कारें, यूपी में देश के सबसे लंबे रेलवे ब्रिज का ऐलान

Amitesh Pandey
Oct 17, 2024

PM Modi Varanasi Gift

पीएम मोदी ने दिवाली से पहले वाराणसी के लोगों को दिवाली को तोहफा दे दिया है. वाराणसी में गंगा नदी के ऊपर एक और रेल सह सड़क पुल बनने जा रहा है. इस पुल के बनने से काशी की जनता को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी.

नए रेल सड़क पुल का तोहफा

पीएम मोदी ने गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल बनाने को हरी झंडी दे दी.

कितनी लागत आएगी

नए रेल सह सड़क पुल का निर्माण करीब 2654 करोड़ रुपये की लागत होगा.

एक और परियोजना

साथ ही वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय मल्टीट्रैकिंग परियोजना को भी मंजूरी दे दी.

बेहतर कनेक्टिविटी

नए रेल सड़क पुल के बनने से तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और यहां के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

रोजगार के अवसर

इसके साथ ही काशी के लोगों को रोजगार और कारोबार के नए-नए अवसर भी मिलेंगे.

4 लेन का रेल पुल

नए पुल में निचले डेक पर चार रेलवे लाइन होगी, जबकि ऊपरी डेक पर छह लेन का सड़क पुल होगा.

कई शहर जुड़ेंगे

काशी में 137 साल पुराना मालवीय ब्रिज मुगलसराय समेत कई शहरों को जोड़ता है.

करोड़ों लोग लाभान्‍वित होंगे

नया रेल सड़क पुल मालवीय ब्रिज के पास ही बनेगा. इससे लाखों करोड़ों लोगों को फायदा होगा.

इनको होगा फायदा

नए रेल सड़क पुल बनने से न केवल बनारस बल्कि मुगलसराय और मीरजापुर के लोगों को भी फायदा होगा.

20 को जाएंगे काशी

बता दें कि पीएम मोदी 20 अक्‍टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र काशी जा रहे हैं. यहां कई करोड़े की परियोजनों की सौगात देंगे.

डिस्‍क्‍लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story