आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश की गिनती देश के सबसे बड़े राज्य के तौर पर होती है.
जनसंख्या के लिहाज से यूपी का दुनिया में पांचवा स्थान है. इससे आगे इंडोनेशिया, यूएसए, भारत और चीन ही हैं.
जातिगत आंकड़े देखें तो यूपी में 17 से 19 फीसदी सवर्ण वोटर हैं.
इसमें ब्राह्णण 10 प्रतिशत, राजपूत 5 प्रतिशत,वैश्य 2 प्रतिशत, भूमिहार 2 प्रतिशत और अन्य जातियां हैं.
प्रदेश में पिछड़ी जातियों की संख्या 40 फीसदी सेज्यादा है. इसमें सबसे ज्यादा 10 फीसदी यादव हैं.
इसके अलावा कुर्मी 5, मौर्या 5, जाट 4, राजभर 4, लोदी 3, गुर्जर 2, निषाद-केवट 4 प्रतिशत और 6 अन्य फीसदी जातियां हैं.
दलित वोटर 21 प्रतिशत हैं. इसमें 11 प्रतिशत जाटव, 3.5 फीसदी पासी, 1 फीसदी कोरी, धोबी 1 फीसदी और अन्य 4.5 प्रतिशत हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों, मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री से इकट्ठा की गई है. जी यूपीयूके इसका दावा या पुष्टि नहीं करता.