भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म महेसाना जिले की वडनगर में 17 सितम्बर 1950 को हुआ.
नरेंद्र मोदी की जन्मकुंडली वृश्चिक लग्न की है.
मोदी की चंद्र राशि वृश्चिक और अनुराधा नक्षत्र है. उनकी सूर्य राशि कन्या है.
लग्न में मंगल और चंद्र ग्रह हैं और चतुर्थ भाव कुम्भ राशि में वृहस्पति विराजमान हैं
दशम भाव सिंह राशि में शुक्र और शनि की युति है और एकादस भाव में मंगल और चंद्र की युति के कारण महालक्ष्मी योग है
कुंडली में चंद्र और मंगल की युति वाले लोग नेता, प्रशासनिक अधिकारी या वकील बनकर प्रसिद्धि कमाते हैं.
दशम भाव में शुक्र और शनि की युति जातक को राजाओं जैसी जीवनशैली देती है.
अंक ज्योतिष के अनुसार, सितंबर मंगल ग्रह का महीना कहते है. मंगल को साहस और पराक्रम का कारक होता है. इसीलिए मोदी में ये दोनों गुण हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस माह में जन्मे लोगों का हृदय कोमल होता है इसलिए ये बहुत भावुक भी होते हैं.