यूपी की इस ट्रेन की बंपर कमाई, वंदे भारत और हमसफर एक्‍सप्रेस को पीछे छोड़ा

Amitesh Pandey
Dec 06, 2024

Prayagraj Express

प्रयागराज से नई दिल्‍ली के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्‍सप्रेस ने रिकॉर्ड कमाई की है. कमाई के माने में प्रयागराज एक्‍सप्रेस ने वंदे भारत एक्‍सप्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है.

पिछले महीने की कमाई?

त्‍योहारी सीजन में प्रयागराज एक्‍सप्रेस से करीब 6.6 करोड़ रुपये की कमाई हुई.

कितने यात्रियों ने सफर किया?

एक महीने में प्रयागराज एक्‍सप्रेस से नई दिल्‍ली तक 43,388 यात्रियों ने सफर किया.

दिल्‍ली से वापसी

वहीं, दिल्‍ली से वापसी में प्रयागराज तक 47,040 यात्रियों ने सफर किया.

आम लोगों की पहली पसंद

वीआईपी यात्रियों के साथ ही आम लोगों के लिए भी यह ट्रेन पहली पसंद बनी रही.

प्रयागराज से नई दिल्‍ली

बता दें कि प्रयागराज एक्‍सप्रेस नई दिल्‍ली से शाम 10:10 मिनट पर चलती है.

प्रयागराज की टाइमिंग

सुबह करीब 7 बजे प्रयागराज पहुंचती है. इसके बाद प्रयागराज से रात में फ‍िर दिल्‍ली के लिए न‍िकलती है.

हमसफर की कमाई

पिछले महीने प्रयागराज हमसफर एक्‍सप्रेस ट्रेन से 55,481 लोगों ने सफर किया.

प्रयागराज हमसफर

प्रयागराज हमसफर एक्‍सप्रेस ट्रेन ने पिछले महीने करीब 5.2 करोड़ रुपये की कमाई की.

आनंद विहार हमसफर

आनंद विहार टर्मिनल हमसफर ने 41,797 यात्रियों से 3.7 करोड़ रुपये की आय अर्जित की.

वंदे भारत की कमाई

वहीं, वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन पिछले महीने 2.2 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे 8098 यात्रियों ने सफर किया.

वंदे भारत ट्रेन

वाराणसी नई दिल्‍ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन ने वाराणसी से 7902 और नई दिल्‍ली से 8921 यात्रियों के साथ 2.4 करोड़ रुपये की कमाई की.

डिस्‍क्‍लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story