यूपी का इकलौता गांव जहां कोई नहीं खाता तंबाकू, खैनी,गुटखा-सिगरेट से की तौबा

Shailjakant Mishra
Dec 06, 2024

तंबाकू हनिकारक

तंबाकू सेहत के लिए हानिकारक होती है. यह हम सब जानते हैं.

फिर लोग करते सेवन

लेकिन इसके बाद भी आपके आसपास तंबाकू खाने वाले लोग दिखाई दे जाएंगे.

टोबैको फ्री

हो सकता है आपके परिवार या जानने वाला भी कोई शख्स इसका सेवन करता हो.

नहीं खाता कोई तंबाकू

लेकिन क्या आपको पता है यूपी का एक ऐसा भी गांव है जहां कोई भी तंबाकू नहीं खाता.

तंबाकू मुक्त गांव

जी हां यह एकदम सही है. इस गांव को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया है.

नहीं करते तंबाकू का सेवन

इस गांव के रहने वाले लोग किसी भी तरह के तंबाकू प्रोडक्स का सेवन नहीं करते हैं.

क्या नाम

इस गांव का नाम है नंगली किठौर. मेरठ का ये गांव अन्य जगहों के लिए मॉडल बनकर उभरा है.

यूपी का पहला गांव

प्रदेश का ये पहला गांव है, जहां न तो तम्बाकू की बिक्री होती है न ही कोई तम्बाकू खाता है.

डिसक्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story