तंबाकू सेहत के लिए हानिकारक होती है. यह हम सब जानते हैं.
लेकिन इसके बाद भी आपके आसपास तंबाकू खाने वाले लोग दिखाई दे जाएंगे.
हो सकता है आपके परिवार या जानने वाला भी कोई शख्स इसका सेवन करता हो.
लेकिन क्या आपको पता है यूपी का एक ऐसा भी गांव है जहां कोई भी तंबाकू नहीं खाता.
जी हां यह एकदम सही है. इस गांव को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया है.
इस गांव के रहने वाले लोग किसी भी तरह के तंबाकू प्रोडक्स का सेवन नहीं करते हैं.
इस गांव का नाम है नंगली किठौर. मेरठ का ये गांव अन्य जगहों के लिए मॉडल बनकर उभरा है.
प्रदेश का ये पहला गांव है, जहां न तो तम्बाकू की बिक्री होती है न ही कोई तम्बाकू खाता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता.