इतनी मशहूर है नेतराम की कचौड़ी, सपने में भी आ जाए तो मुंह से गिरने लगती है लार

Zee News Desk
Oct 04, 2023

नेतराम कचौड़ी

Netram Kachori Wale : प्रयागराज में कटरा चौराहे स्थित नेतराम कचौड़ी वाले की दुकान किसी पहचान की मोहताज नहीं है. नेतराम की कचौड़ी और दही जलेबी का स्‍वाद चकने के लिए न केवल प्रयागराज बल्कि आसपास के जिलों के लोग भी आते हैं.

नेतराम चौराहा

इस दुकान की प्रसिद्धि का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस चौराहे का नाम नेतराम कर दिया गया.

सुबह से ही भीड़

नेतराम कचौड़ी वाले के यहां सुबह 7 बजे से ही भीड़ लगने लगती है.

दही जलेबी

यहां कचौड़ी सब्जी, दही जलेबी, समोसे, पकौड़े के जायके के लिए लोग एकत्रित होते हैं.

देसी अंदाज

खास बात यह है कि यहां कचौड़ी देसी अंदाज में पत्‍तल में परोसी जाती है. वह भी देसी घी की बनी होती है.

एक थाली में क्‍या-क्‍या?

एक थाली में तीन तरह की सब्जियां, रायता, चटनी और देसी घी की कचौड़ियां परोसी जाती हैं.

165 साल पुरानी दुकान

नेतराम मिठाई की दुकान करीब 165 साल पुरानी है. 1855 में एक छोटे से कमरे में यह दुकान शुरू हुई थी. नेतराम मूलचंद की यह पांचवीं पीढ़ी हैं.

दूसरे शहरों से आते हैं लोग

नेतराम-मूलचंद की मिठाई तो शहर में एक ब्रांड है. यहां दूसरे शहरों से आने वाले लोग भी पूड़ी सब्जी और दही-जलेबी का आनंद लेते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story