दीमक से हैं परेशान तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय, लोहे जैसी होगी लकड़ी

Sandeep Bhardwaj
Nov 08, 2023

दीमक ऐसा कीड़ा है जिसका शुरुआत में पता नहीं चलता.

जब लकड़ी अंदर से खोखली हो जाती है तब दीमक का पता चलता है.

इन घरेलू तरीकों से दीमक को पूरी तरह मिटाया जा सकता है.

नमक

दीमक वाली जगह पर नमक छिड़कें, जैसे ही नमक फैलेगा दीमक खत्म होने लगेगी.

करेले का रस

दीमक पर 5 दिन तक लगातार अच्छी मात्रा में करेले का रस डालें. दीमक दोबारा नहीं लौटेगी.

लाल मिर्च पाउडर

दीमक वाली जगह को लाल मिर्च पाउडर से भर दें. दीमक का सफाया हो जाएगा.

नीम तेल

दीमक पर पर्याप्त मात्रा में नीम का तेल डालें, धीरे धीरे दीमक गायब हो जाएगी.

धूप

जिस लकड़ी के फर्नीचर में दीमक दिखे. उसे कुछ दिन तेज धूप में रखें.

सिरका

दीमक वाली जगह पर कुछ दिन तक सिरका और नीम्बू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर डालें.

बाजार का केमिकल

इन सब उपायों से भी दीमक न जाए तो बाजार में पेस्ट कंट्रोल वालों की मदद ले सकते हैं.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story