रेलवे स्टेशन की भूतिया कहानी

Padma Shree Shubham
May 02, 2024

नैनी जंक्शन

यूपी का एक भूतहा रेलवे स्टेशन जिसका नाम नैनी जंक्शन है. जिसकी कहानी डरावनी है.

प्रयागराज से करीब 10km दूरी

प्रयागराज से करीब 10km दूरी पर यह रेलवे स्टेशन स्थिति है. नैनी रेलवे स्टेशन को लेकर कई तरह की भूतियां कहानियां चर्चित हैं.

भूतहा

कहा जाता है कि नैनी जेल के पास ही नैनी स्टेशन स्थित है जो कि ‘भूतहा’ जगहों में से एक है.

नैनी जेल के बारे में

नैनी जेल के बारे में कहते हैं कि ब्रिटिश काल में अधिकारियों ने कई स्‍वतंत्रता सेनानियों को इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई. नैनी रेलवे स्टेशन इस जेल के पास ही है.

लोगों का दावा

लोग दावा करते हैं कि जिन सेनानियों की जेल में मौत हो गई आज भी उनकी आत्माएं नैनी स्टेशन पर रात के समय घूमती हैं.

कई लोग तो ये भी दावा करते हैं कि इस थाना क्षेत्र में अजीब सी घटनाएं भी होती हैं. ऐसे में सन्नाटे व अंधेरे में यहां कोई भी नहीं आता है.

इस रेलवे स्टेशन पर आए यात्रियों और आस-पास के लोगों का ऐसा दावा है कि यहां उन्हें लोगों की अजीब अजीब आवाजें सुनाई देती हैं.

कहा जाता है कि ये आवाजें उन्हीं स्वतन्त्रता सेनानियों की हैं जिनको पीट पीटकर ब्रिटिश काल में मौत के घाट उतार दिया गया था.

Disclaimer

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और माध्यमों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को मानने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह ले लें. ये सभी एआई से निकाले गए हैं, इन्हें वास्तिक चित्र न माना जाए. यह एक अनुमान है. ये सभी तस्वीरें काल्पनिक हैं, इसकी सत्यता की पुष्टी हम नहीं करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story