मुगलकाल में बादशाह औरंगजेब को क्रूर शासक माना जाता था. उसके राज में हिंदुओं पर अत्याचार की कहानियां भी प्रचलित हैं.
औरंगजेब की पहली पत्नी का नाम दिलरास बानो था. जबकि उसकी दो हिंदू पत्नियां नवाब बाई और उदैपुरी थीं. हालांकि इसको लेकर विवाद भी हैं.
कहा जाता है कि उसकी पत्नी उदैपुरी की इच्छा थी कि अगर औरंगजेब की मौत उससे पहले हो जाती है तो वह जीने की बजाय सती होना पसंद करेगी.
औरंगजेब और उसकी पत्नी उदैपुरी की मौत का साल (1707) भी एक ही है. औरंगजेब की मौत के कुछ महीने बाद ही उसकी भी मौत हो गई थी.
औरंगजेब उदैपुरी से प्रेम करता था, जिसके चलते वह अपने बेटे कामबख्श की गलतियों को भी माफ कर देता था.
औरंगजेब और उदैपुरी का एक बेटा था, जिसका नाम कामबख्श था.
उदैपुरी को कुछ लोग यूरोप के जॉर्जिया को ईसाई मानते हैं, जिसको दारा ने खरीदा था. उसकी मौत के बाद वह औरंगजेब के पास चली गई.
वहीं कई इतिहासकारों ने उसे राजपूत कहा गया है.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है. साथ ही स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.