बला की खूबसूरत थी औरंगजेब की ये बीवी, जिसके प्यार में अंधा था मुगल बादशाह

Shailjakant Mishra
May 02, 2024

औरंगजेब

मुगलकाल में बादशाह औरंगजेब को क्रूर शासक माना जाता था. उसके राज में हिंदुओं पर अत्याचार की कहानियां भी प्रचलित हैं.

दो हिंदू पत्नियां

औरंगजेब की पहली पत्नी का नाम दिलरास बानो था. जबकि उसकी दो हिंदू पत्नियां नवाब बाई और उदैपुरी थीं. हालांकि इसको लेकर विवाद भी हैं.

ये थी इच्छा

कहा जाता है कि उसकी पत्नी उदैपुरी की इच्छा थी कि अगर औरंगजेब की मौत उससे पहले हो जाती है तो वह जीने की बजाय सती होना पसंद करेगी.

एक ही साल मौत

औरंगजेब और उसकी पत्नी उदैपुरी की मौत का साल (1707) भी एक ही है. औरंगजेब की मौत के कुछ महीने बाद ही उसकी भी मौत हो गई थी.

औरंगजेब उदैपुरी से प्रेम करता था, जिसके चलते वह अपने बेटे कामबख्श की गलतियों को भी माफ कर देता था.

बेटा कामबख्श

औरंगजेब और उदैपुरी का एक बेटा था, जिसका नाम कामबख्श था.

हिंदू होने पर विवाद

उदैपुरी को कुछ लोग यूरोप के जॉर्जिया को ईसाई मानते हैं, जिसको दारा ने खरीदा था. उसकी मौत के बाद वह औरंगजेब के पास चली गई.

राजपूत होने का जिक्र

वहीं कई इतिहासकारों ने उसे राजपूत कहा गया है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है. साथ ही स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.

VIEW ALL

Read Next Story